#उपलब्धि

January 21, 2025

हिमाचल : पिता पहलवानी कर पाल रहा परिवार, बेटा-बेटी का पुलिस में हुआ सिलेक्शन

कबड्डी खिलाड़ी है बेटी, बेहतरीन कुश्ती करता है बेटा

शेयर करें:

Champa and Sumit Chamba

चंबा। कहते हैं मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके इरादे जवान होते हैं, हर मुश्किल में भी जिनके हौसले बुलंद होते हैं। पंख तो बस एक सहारा है, उड़ने के लिए, हवा का रुख बदल दे, वो जज्बे के तूफान होते हैं। इन्हीं शब्दों को बखूबी चरितार्थ कर दिखाया है चंबा जिले के मशहूर पहलवान रमेश के बच्चों ने।

हिमाचल पुलिस में भाई-बहन का चयन

आपको बता दें रमेश पहलवान के बेटे सुमित और बेटी चंपा का चयन हिमाचल पुलिस में हुआ है। हिमाचल पुलिस में दोनों का चयन खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर हुआ है। दोनों भाई-बहन ने अपनी प्रतिभा के बलबूते पूरे हिमाचल में अपनी पहचान स्थापित की है। अब दोनों हिमाचल पुलिस में चयनित हुए हैं। दोनों की इस उपलब्धि से परिवार और गांव में खुशी की लहर है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : वाहन चालक ने रौंदा युवक, दोस्त के साथ जा रहा था क्रिकेट मैच देखने

मशहूर पहलवान हैं पिता

रमेश पहलवान चुराह के बघेईगढ़ के रहने वाले हैं। रमेश अपने परिवार का पालन-पोषण छिंज मेलों में कुश्ती करके करते हैं। पहलवान के दोनों बच्चे खेलों में बहुत प्रतिभाशाली हैं। ऐसे में दोनों बच्चों का चयन स्पोर्ट्स छात्रावास के लिए हुआ है।

 

रमेश पहलवान की बेटी चंपा ठाकुर कबड्डी और बेटा सुमित कुश्ती में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए साई होस्टल ऊना के लिए चयनित हुए। होस्टल में प्रशिक्षण के साथ-साथ दोनों ने प्रतियोगिताओं में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सीढ़ियों से फिसला फार्मा कंपनी का मैनेजर, सिर के बल गिरा- नहीं बच पाया

कबड्डी और कुश्ती में हैं माहिर

चंपा ठाकुर कबड्डी में हिमाचल के लिए कई बार प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। इस दौरान चंपा ने कई बार हिमाचल के लिए इनाम भी जीते। सुमित को मिला हिमाचल केसरी का खिताब
सुमित लगातार चार बार राज्य स्तर की प्रतियोगिता में हिमाचल केसरी का खिताब अपने नाम कर चुके हैं। पहवान रमेश ने बताया कि सुमित ने बचपन से ही कुश्ती के दाव-पेंच सीख लिए थे। उन्होंने कहा कि दोनों बच्चों की इस उपलब्धि से वो बेहद खुश हैं। उन्हें अपने दोनों बच्चों पर गर्व है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख