#उपलब्धि

September 1, 2025

सुक्खू सरकार ने MTech पास को दी बड़ी जिम्मेदारी, जयराम ठाकुर के घर से कुछ ही दूरी पर रहते हैं हितेश

सराज का युवा पहुंचा जिम्मेदारी के पद पर

शेयर करें:

Hitesh Thakur, Chairman Appointment

मंडी। हिमाचल प्रदेश सरकार ने सराज विधानसभा क्षेत्र के एक युवा चेहरे को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। प्रदेश सरकार ने 36 वर्षीय हितेश ठाकुर को आईटीआई बगस्याड की इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट कमेटी (IMC) का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। सरकार की ओर से इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

सराज का युवा पहुंचा जिम्मेदारी के पद पर

प्राप्त जानकारी के अनुसार, थुनाग तहसील के रियाडा गांव से ताल्लुक रखने वाले हितेश ठाकुर ने पढ़ाई के क्षेत्र में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला से बी.टेक और रोहतक की एमडीयू यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में एम.टेक की डिग्री हासिल की है।

यह भी पढ़ें : मणिमहेश यात्रा के श्रद्धालुओं ने सुनाई आपबीती, तबाही का मंजर याद कर नहीं थम रहे आंसू

प्रदेश सरकार ने उनकी योग्यता और अनुभव को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। प्रदेश में कुछ चुनिंदा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) ऐसे हैं, जहां मैनेजमेंट कोटा के तहत विशेष सीटों का प्रावधान है। इनमें बगस्याड आईटीआई भी शामिल है। इन संस्थानों के कुशल संचालन और विद्यार्थियों के हित में फैसले लेने के लिए सरकार द्वारा इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट कमेटी गठित की जाती है।

तीन साल का होगा कार्यकाल

इस कमेटी में आईटीआई के प्रिंसिपल को सदस्य सचिव की भूमिका दी जाती है। इसके अलावा जिला रोजगार अधिकारी, तकनीकी शिक्षा निदेशालय का प्रतिनिधि, बगस्याड के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य, ग्रुप इंस्ट्रक्टर और विद्यार्थियों का प्रतिनिधि भी शामिल होता है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सुबह-सवेरे पति और बेटे की आंखों के सामने मलबे में दबी महिला, चीख-पुकार से दहला पूरा इलाका

 

सरकार कुछ गैर-सरकारी सदस्यों की भी नियुक्ति करती है। कमेटी का कार्यकाल तीन वर्ष का होता है और इसे तीन महीनों के भीतर कम से कम एक बैठक करना अनिवार्य होता है। बैठकों के दौरान संस्थान की गुणवत्ता सुधार और विकास से जुड़े अहम निर्णय लिए जाते हैं।

बेहतर एक्सपोजर देने की दिशा में होगा काम

नियुक्ति मिलने के बाद हितेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और प्रदेश सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो जिम्मेदारी उनके कंधों पर डाली है, उसे वे पूरी ईमानदारी और लगन से निभाएंगे।

उन्होंने आगे कहा कि उनका प्राथमिक लक्ष्य आईटीआई बगस्याड को प्रदेश के उत्कृष्ट संस्थानों की सूची में शामिल करना है। इसके लिए संस्थान के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाएगा और विद्यार्थियों को बेहतर एक्सपोजर देने की दिशा में काम होगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख