#उपलब्धि

June 15, 2025

हिमाचल: लाखों की नौकरी छोड़ चुनी देश सेवा, कड़ी मेहनत से शुभम सेना में बने लेफ्टिनेंट

पासिंग आउट परेड़ में माता पिता ने कंधों पर लगाए सितारे

शेयर करें:

Shubham Thakur

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश की वीरभूमि ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि यहां के युवाओं के लिए देशसेवा सबसे ऊपर है। देशभक्ति से ओत.प्रोत बिलासपुर जिले के एक होनहार युवा ने लाखों के पैकेज वाली कॉर्पोरेट नौकरी को ठुकरा कर भारतीय सेना की वर्दी पहनने का निर्णय लिया, जो न केवल साहसिक है, बल्कि हजारों युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत भी बन गया है।

शुभम ठाकुर बने लेफ्टिनेंट

दरअसल बिलासपुर जिला के सरयून चलैहली पंचायत के जमथलीघाट गांव का युवक शुभम ठाकुर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गया है। शुभम ठाकुर अब 5/5 गोरखा राइफल् में लेफ्टिनेंट बन कर देश की सेवा करेगा। शुभम ठाकुर की यह सफलता न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: प्राइवेट Job छोड़ चुनी देश सेवा, कड़ी मेहनत कर सेना में लेफ्टिनेंट बने शिवम

 

देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री अकादमी आईएमए में आयोजित पासिंग आउट परेड में उन्होंने अंतिम पग भरते हुए सेना में अधिकारी के रूप में कदम रखा। परेड के दौरान उनके माता.पिता, पूर्व सैनिक राजेश ठाकुर और रमीला कुमारी ने उन्हें कंधों पर सितारे लगाकर यह गौरवपूर्ण पहचान दी।

लाखों की नौकरी छोड़ चुनी देश सेवा

गौरतलब है कि शुभम ठाकुर ने हमीरपुर स्थित एनआईटी से बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद इंजीनियर के रूप में निजी क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित कंपनी में कार्य किया, जहां उन्हें आकर्षक सैलरी पैकेज मिल रहा था। लेकिन उनके दिल में सेना में जाने का सपना और पिता की वीरगाथाओं से मिली प्रेरणा कहीं गहराई से बस चुकी थी। इसी जुनून के चलते उन्होंने कॉरपोरेट करियर को अलविदा कहा और कड़ी मेहनत के बाद संघ लोक सेवा आयोग की संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: गांव के बेटे ने भरी सफलता की उड़ान, भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने आर्यन ठाकुर

कमांडो रह चुके हैं शुभम के पिता

शुभम के पिता राजेश ठाकुर भी भारतीय सेना की प्रथम पैरा फोर्स कमांडो यूनिट में 18 वर्षों तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। बेटे की इस उपलब्धि पर पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। शुभम की यह उपलब्धि न केवल युवाओं को प्रेरित करेगीए बल्कि हिमाचल प्रदेश के गांवों से भी आने वाले युवाओं को यह विश्वास देगी कि सपनों को सच करने के लिए जज्बा और मेहनत ही सबसे बड़ा अस्त्र है।

 

यह भी पढ़ें : HPU रिजल्ट : पिता ने पसीने की कमाई से पढ़ाई बिटिया, साक्षी ने टॉप कर बढ़ाया मान

पासिंग आउट परेड में 419 ने पहनी सेना की वर्दी

बता दें कि शनिवार को आईएमए देहरादून में आयोजित भव्य पासिंग आउट परेड में कुल 419 जेंटलमैन कैडेट्स ने अंतिम पग भरे और भारतीय सेना में अधिकारी बने। इसके अलावा नौ मित्र देशों के 32 विदेशी कैडेट्स भी प्रशिक्षण पूरा कर सेना का हिस्सा बने। इस परेड में हिमाचल प्रदेश से कुल पांच युवाओं ने लेफ्टिनेंट बनकर प्रदेश का मान बढ़ाया, जिनमें शुभम ठाकुर प्रमुख नाम हैं।

 

यह भी पढ़ें : NEET UG-2025 में आरव ठाकुर ने हिमाचल में किया टॉप, 99.97 परसेंटाइल किए हासिल

 

पासिंग आउट परेड के दौरान राष्ट्रगान, शस्त्र सम्मान और परेड की भव्यता ने देशप्रेम की भावना से हर दर्शक को सराबोर कर दिया। लेफ्टिनेंट बने युवाओं की आंखों में जहां सेवा का संकल्प था, वहीं परिवारजनों की आंखों में गर्व और भावुकता के आंसू छलकते दिखे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख