#उपलब्धि
June 14, 2025
HPU रिजल्ट : पिता ने पसीने की कमाई से पढ़ाई बिटिया, साक्षी ने टॉप कर बढ़ाया मान
टीचर बनना चाहती हैं साक्षी
शेयर करें:
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश स्थित बिलासपुर जिले के एक साधारण परिवार से निकली बेटी ने प्रदेश भर के युवाओं को अपनी उपलब्धि से बता दिया है कि अगर जज्बा कुछ कर गुजरनी का हो तो जीवन में कुछ भी हासिल किया जा सकता है। आशा वर्कर के पद पर कार्यरत साक्षी की माता गर्व से फूली नहीं समा रही होंगी और प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले पिता सबको इस बारे में बता रहे होंगे।
साक्षी बिलासपुर जिले के झंडूता उपमंडल से ताल्लुक रखती हैं। इस उपलब्धि के लिए डिग्री कॉलेज झंडूता की इस छात्रा की हर कोई तारीफ कर रहा है।
यह भी पढ़ें : होटल के कमरा नंबर 302 में पड़ा मिला परिवार का इकलौता बेटा, चचेरे भाई को पुलिस ने पकड़ा
ये मुकाम हासिल कर साक्षी ने ना केवल अपने क्षेत्र गेहडवी, झंडूता उपमंडल का नाम तो रोशन किया है बल्कि पूरे प्रदेश में अपने काबिलियत को साबित किया है।
साक्षी का सपना है कि वो टीचर बनें। टीचर बन वो समाज में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगी। जो परिस्थितियां साक्षी की थीं, साक्षी उन परिस्थिति वाले बच्चों के लिए कुछ करना चाहती हैं ताकि वो बच्चे भी अपने सपने पूरे कर सकें।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : लव जिहाद मामले में माहौल तनावपूर्ण- क्षेत्र में धारा 163 लागू, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
साक्षी की ये सोच तारीफ के लायक है। अगर समाज में साक्षी जैसे टीचर होंगे तो तय है कि प्रदेश के युवाओं का भविष्य सुरक्षित होगा।
साक्षी एक साधारण परिवार से आती हैं। उनके पिता का नाम वीरेंद्र कुमार है जो निजी कंपनी में कार्यरत है। उनकी माता स्नेहलता आशा वर्कर हैं। साक्षी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों को दिया है। साक्षी ने माता-पिता के अथक समर्थन और शिक्षकों के मार्गदर्शन को अपनी इस कामयाबी का पात्र माना है।