#उपलब्धि
November 4, 2025
हिमाचल की बेटी ने रचा इतिहास, भारतीय वायु सेना में बनी फाइटर कंट्रोलर
साक्षी कोमर ने ऑल इंडिया में 15वीं रैंक की हासिल
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा और मेहनत से नए.नए मुकाम हासिल कर रही हैं। इसी कड़ी में शिमला की होनहार बेटी साक्षी कोमर ने भारतीय वायु सेना में फाइटर कंट्रोलर के पद पर चयनित होकर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।
साक्षी ने कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प के दम पर इस सफलता को हासिल किया। उन्होंने एसएसबी (Service Selection Board) और एफसीएटी (AFCAT) की लिखित परीक्षा में ऑल इंडिया में 15वीं रैंक प्राप्त की, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी और गर्व की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : झूठे प्रेमजाल में फांस कर युवक ने दो साल नोची युवती, शादी का किया था वादा
साक्षी कोमरए शिमला के प्रसिद्ध व्यवसायी प्रशांत कोमर और प्रीति कोमर की बेटी हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा ताराहॉल स्कूलए शिमला से हुई, जहां से उन्होंने अपनी प्रतिभा और अनुशासन के बल पर आगे की दिशा तय की। वर्तमान में साक्षी भारतीय वायु सेना के लखनऊ बेस में अपनी सेवाएं दे रही हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में अब नहीं बच पाएंगे अपराधी, हाईटेक हुई प्रदेश की पुलिस, मिले 66 खास वाहन
अपनी सफलता पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए साक्षी ने कहा कि यह उपलब्धि मेरे माता-पिता के मार्गदर्शन, शिक्षकों के सहयोग और आत्मविश्वास का परिणाम है। मेरा सपना हमेशा से देश की सेवा करने का रहा है, और भारतीय वायु सेना ने मुझे यह अवसर दिया है। साक्षी के चयन की खबर मिलते ही उनके घर पर बधाइयों का तांता लग गया। रिश्तेदारों, दोस्तों और स्थानीय लोगों ने मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी जाहिर की। माता-पिता ने कहा कि साक्षी की सफलता न केवल परिवार के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि यह प्रदेश की अन्य बेटियों के लिए भी प्रेरणा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में अब नहीं बच पाएंगे अपराधी, हाईटेक हुई प्रदेश की पुलिस, मिले 66 खास वाहन
आज जब हिमाचल की बेटियां शिक्षा, प्रशासन, सेना, विज्ञान और खेल जैसे क्षेत्रों में देश-विदेश में अपना परचम लहरा रही हैं, साक्षी की यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि यदि जुनून और मेहनत हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। प्रदेशवासियों ने साक्षी को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत साबित होगी।