#उपलब्धि

March 27, 2025

हिमाचल के सरकारी स्कूल की टीचर ने जीता मिस इंडिया फैशन मॉडल का खिताब

मिस शान ए हिमाचल का खिताब भी जीत चुकी हैं पूजा

शेयर करें:

Pooja Thakur

सोलन। हिमाचल प्रदेश की बेटियां अब शिक्षा और खेल के साथ-साथ मॉडलिंग की दुनिया में भी अपनी चमक बिखेर रही हैं। इसी कड़ी में सोलन जिले की पूजा ठाकुर ने ‘मिस एंड मिसिज इंडिया नेक्स्ट फैशन मॉडल’ का खिताब जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। पूजा ठाकुर की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश में खुशी की लहर है। 

प्रदेश का बढ़ाया गौरव

यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता हाल ही में पालमपुर के नेचर ब्लूम रिजॉर्ट में आयोजित हुई थी। ये प्रतियोगिता विशाल इवेंट गुरू कंपनी द्वारा आयोजित की गई, जो वर्षों से नारी सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। इस मंच के जरिए सिंगिंग, डांसिंग, एक्टिंग, मॉडलिंग और अन्य प्रतिभाओं को निखारने का अवसर प्रदान किया जाता है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : 'प्रधान जी' ने IRDP में डाले अपने चहेतों के नाम, अब दे रहे गोलमाल जवाब

मिस एंड मिसिज इंडिया नेक्स्ट फैशन मॉडल

प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले में कुल 15 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। निर्णायक मंडल की प्रमुख मृदुला कपूर और मुस्कान ने रैंपवॉक और प्रश्नोत्तरी सत्र के आधार पर पूजा ठाकुर को विजेता घोषित किया। समारोह के दौरान विशाल इवेंट गुरू के सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर पंडित विशाल शर्मा ने पूजा ठाकुर को मोमेंटो और क्राउन प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने पूजा के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

शिक्षिका से मॉडलिंग तक का सफर

पूजा ठाकुर वर्तमान में सोलन के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ओचघाट में अध्यापिका के रूप में कार्यरत हैं। शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने के साथ-साथ वह मॉडलिंग में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं। इससे पहले भी वे ‘मिस शान ए हिमाचल’ का खिताब जीत चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल ट्रैफिक पुलिस का ये कैसा रूल? MLA को सिर्फ 1500, आम आदमी को थमाया 20,000 का चालान

मिस शान ए हिमाचल का खिताब

अपनी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए पूजा ठाकुर ने विशाल इवेंट गुरू कंपनी का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं प्रतिभाशाली लोगों को अपने हुनर को प्रदर्शित करने का बेहतरीन मंच देती हैं। पूजा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों को दिया। पूजा ठाकुर की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार में, बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश में हर्ष और उत्साह का माहौल है। उनकी इस सफलता ने प्रदेश की अन्य युवतियों के लिए भी एक नई प्रेरणा स्थापित की है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख