#उपलब्धि

February 24, 2025

हिमाचल: घर वालों ने पंखों को दी उड़ान, बेटी जीत लाई आसमान- JRF किया क्लियर

मनीषा भारद्वाज इससे पहले NET और HP SET भी पास कर चुकी हैं

शेयर करें:

Manisha Bhardwaj

सिरमौर। तूफानों से लड़कर, हमने रास्ता बनाया है, हौसले की ताकत से, हर मुश्किल को हराया है। इन शब्दों को बखूबी चरितार्थ कर दिखाया है सिरमौर जिले की बेटी मनीषा भारद्वाज ने। JRF परीक्षा पास कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

प्रोफेसर बनेगी किसान की बेटी

हरिपुरधार क्षेत्र के पंजाह (बड़ोल) के एक किसान की बेटी ने JRF परीक्षा पास कर बड़ी सफलता पाई है। मनीषा भराद्वाज ने हिंदी विषय में ये उपलब्धि हासिल की है। मनीषा की इस सफलता से पूरे परिवार और गांव में खुशी का माहौल है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल की मलका का कमाल : बेलन के साथ पकड़ी कलम और पास किया बड़ा इम्तिहान

NET और HP SET भी क्वालीफाई

मनीषा भारद्वाज इससे पहले NET और बीते साल HP SET भी पास कर चुकी हैं। JRF क्वालीफाई करने के बाद अब मनीषा को अपनी पसंद के विषय पर शोध करने का अवसर मिलेगा। मनीषा ने ये सफलता दिन-रात कड़ी मेहनत कर हासिल की है।

संघर्षों भरा रहा सफर

मनीषा अपने परिवार से पहली ऐसी बेटी है- जिसे परिवार ने उच्च शिक्षा के लिए घर से दूर भेजा। मनीषा ने 12वीं तक की पढ़ाई कोरग स्कूल से पूरी की है। इसके बाद मनीषा ने कुछ साल पढ़ाई छोड़ दी। फिर बाद में मनीषा JBT कोर्स करने के लिए शिमला चली गई। इसके बाद मनीषा ने IGNOU से BA और MA की। फिर मनीषा ने घर पर रहकर NET की तैयारी शुरू की- जिसे पास करके अब मनीषा ने हिंदी विषय में सफलता हासिल की है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : छोटे से गांव का बेटा बनेगा प्रोफेसर, 99 परसेंट से क्वालीफाई किया UGC-NET

किसान हैं मनीषा के पिता

मनीषा के पिता किसान हैं और माता आंगनवाड़ी केंद्र में सहायक के रूप में कार्यरत हैं। मनीषा की इस सफलता से पूरे गांव में खुशी का माहौल है। उनका कहना है कि उनकी बेटी ने ये साबित कर दिखाया है कि संकल्प और मेहनत किसी भी चुनौती को मात दी जा सकती है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख