#उपलब्धि
September 8, 2025
हिमाचल : सेना में लेफ्टिनेंट बनी गांव की बेटी, बचपन से ही था देश सेवा करने का सपना
पढ़ाई के साथ-साथ की CDS की तैयारी
शेयर करें:
सोलन। कहते हैं कि हौसले बुलंद हों तो पहाड़ भी राह बन जाते हैं। सपनों की उड़ान जब आसमान छू ले तो बेटियां भी इतिहास रच जाती हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है सोलन जिले की होनहार बेटी कीर्ति शर्मा ने।
कंडाघाट तहसील के छोटे से गांव रुगड़ा की बेटी कीर्ति शर्मा ने अपने बचपन का सपना पूरा कर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित कर दिया है। कीर्ति ने कठिन मेहनत और संघर्ष के बल पर भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त कर लेफ्टिनेंट की वर्दी हासिल की है।
कीर्ति ने अपनी शुरुआती पढ़ाई प्रतिष्ठित लॉरेटो कॉन्वेंट स्कूल, ताराहॉल से की। इसके बाद सेंट बीड्स कॉलेज, शिमला से बीएससी की डिग्री हासिल की। उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) से जियोलॉजी विषय में MSC पूरी की। पढ़ाई के साथ ही उन्होंने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी और वर्ष 2024 में इस परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया।
CDS पास करने के बाद कीर्ति ने ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी (OTA) चेन्नई में एक साल का कड़ा प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद उन्हें सेना में कमीशन प्राप्त हुआ। उनकी पहली पोस्टिंग पंजाब के गुरदासपुर में की गई है, जहां से वह देश की सेवा की नई शुरुआत करेंगी।
कीर्ति की इस उपलब्धि पर उनके पिता इंद्र कुमार शर्मा और माता मंजुला शर्मा ने अपार खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि कीर्ति बचपन से ही अनुशासित, जिम्मेदार और लक्ष्य के प्रति गंभीर रही है। उनके इस मुकाम पर पहुंचने से न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरा गांव गर्व महसूस कर रहा है।
कीर्ति की सफलता से यह साबित हो गया है कि मेहनत और लगन से हर सपना पूरा किया जा सकता है। एक छोटे से गांव की बेटी का सेना में अफसर बनना हजारों युवाओं, खासकर बेटियों के लिए प्रेरणा है।