#उपलब्धि

June 25, 2025

हिमाचल एलाइड परीक्षा में कमल ने मारी बाजी, हासिल की 11वीं रैंक- पिता का सपना किया साकार

गरीब घर का बेटा बना अधिकारी

शेयर करें:

kamal sharma

चम्बा। कहते हैं कि, गर एक पत्थर भी तबीयत से उछाला जाए तो आसमान में सुराग किया जा सकता है। ठीक ऐसा ही कुछ कर दिखाया है हिमाचल प्रदेश के आकांक्षी जिला चंबा के एक होनहार युवा कमल किशोर शर्मा ने, जिसने एलाइड सर्विसेज परीक्षा पास कर प्रदेश भर में 11वीं रैंक हासिल की है।

बड़े पद पर मिली नियुक्ति

जानकारी के अनुसार, प्रदेश के आकांक्षी जिला चंबा के तहत आते पिछड़े ब्लॉक में शुमार चुराह के एक होनहार युवा कमल ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से वो मुकाम हासिल किया, जो लाखों युवाओं का सपना होता है।

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू ने पंजाब-हरियाणा को दी सीधी चेतावनी- 4000 करोड़ एरियर चुकाओ, नहीं तो...

कमल को लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एलाइड सर्विसेज 2025 की कठिन परीक्षा पास कर  सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी (Assistant State Taxes and Excise Officer) के पद के लिए नियुक्त किया गया है।

शिक्षा से प्रशासनिक सेवा तक सफर

कमल मूल रूप से चुराह क्षेत्र के तहत आते भड़सर गांव के रहने वाले हैं। कमल एक गरीब परिवार से सम्बन्ध रखते हैं। उनके पिता मनोज कुमार शर्मा SPO हैं और माता गृहिणी हैं। कमल का एक छोटा भाई है, जिसने एमएससी की पढ़ाई अभी पूरी की है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बोलेरो में चिट्टे की खेप लेकर घूम रहे थे तीन दोस्त, पहुंचे सलाखों के पीछे

कमल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, झज्जा कोठी से पूरी की और उसके बाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय चम्बा से बीएससी की पढ़ाई की। स्नातक के पश्चात कमल ने सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी शुरू की और अब अपनी मेहनत, लगन और धैर्य के बल पर उन्होंने एक महत्वपूर्ण मुकाम हासिल कर लिया है। कमल की इस सफलता से भड़सर गांव सहित आसपास के इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई है।

पिता से मिली प्रेरणा

कमल ने बताया कि एलाइड सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा सितंबर 2024 में, मुख्य परीक्षा 7, 8 और 9 मार्च 2025 को और साक्षात्कार 18 जून को आयोजित किया गया था। 24 जून को आए परिणाम में सफलता हासिल की।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : क्रिकेट खेलने गया था चंदन, नहीं लौटा घर- दो दिन से तलाश में दर-दर भटक रहे परिजन

अपनी सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए कमल ने कहा कि, “इस उपलब्धि का पूरा श्रेय मेरे पूज्य पिताजी श्री मनोज कुमार शर्मा को जाता है, जिन्होंने हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन और संबल बने रखा। उनके साथ-साथ मैं अपने समस्त परिवार, गुरुजनों, मित्रों और परमपिता परमेश्वर का हृदय से आभार प्रकट करता हूं।”

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख