#उपलब्धि
May 17, 2025
हिमाचल : फैक्ट्री में काम करने वाली मां का बढ़ाया मान- बेटी ने 12वीं की परीक्षा में हासिल किया 7वां रैंक
कठिन परिस्थितियों के बावजूद नहीं मानी हार- की कड़ी मेहनत
शेयर करें:
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर स्थित पीएम श्री कन्या राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की छात्रा कल्पना देवी ने कला संकाय की 12वीं बोर्ड परीक्षा में सातवां स्थान हासिल कर अपने और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। विकट आर्थिक हालातों के बीच यह उपलब्धि परिवार और स्कूल दोनों के लिए गर्व का विषय बनी है।
बताते चलें कि कल्पना ने 12वीं की वार्षिक परीक्षा में 500 में से 475 अंक हासिल किए है। कल्पना ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपनी मां को दिया है, जिन्होंने उसे दिन रात पढ़ाई के लिए मोटिवेट किया।
कल्पना के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत नहीं है। उनकी मां, जो फैक्ट्री में नौकरी करती हैं, ने तीन बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए कड़ी मेहनत की। परिवार की मुश्किलों के बावजूद उन्होंने अपनी बेटियों को बेहतर शिक्षा देने का कोई मौका नहीं छोड़ा। कल्पना ने भी अपनी मां की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए परीक्षा में शानदार परिणाम प्राप्त किया।
परिणाम घोषित होते ही कल्पना की आंखों से खुशी के आंसू निकल पड़े। स्कूल के शिक्षक और साथी भी इस उपलब्धि से बेहद खुश और प्रेरित हैं। कल्पना की सफलता ने न केवल स्कूल की प्रतिष्ठा बढ़ाई है, बल्कि यह साबित किया है कि कठिन परिस्थितियों में भी मेहनत और लगन से बड़ी उपलब्धि हासिल की जा सकती है।
कल्पना का यह परिणाम अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा स्रोत है। स्कूल प्रशासन ने कहा कि वे ऐसे मेधावी छात्रों को हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे ताकि वे अपने सपनों को पूरा कर सकें। कल्पना की कहानी एक संदेश देती है कि कठिनाइयों के बावजूद अगर हौसला और मेहनत साथ हो तो कोई भी मंजिल दूर नहीं।