#उपलब्धि
May 17, 2025
HP Board 12th Result : सरकारी स्कूल की अंकिता बनी आर्ट्स की टॉपर, पूरे प्रदेश में चमकाया नाम
हिमाचल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी टॉप-10 लिस्ट में कुल 75 विद्यार्थी शामिल
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में कांगड़ा जिले की बेटी अंकिता ने आर्ट्स स्ट्रीम में पहला स्थान हासिल कर तहलका मचा दिया है। अंकिता ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रैत से परीक्षा दी और 500 में से 483 अंक हासिल करते हुए 96.6 प्रतिशत के साथ प्रदेश में आर्ट्स की टॉपर बनी है।
सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली अंकिता ने इस उपलब्धि से यह साबित कर दिया कि सफलता निजी स्कूलों की मोहताज नहीं होती। अनुशासन, मेहनत और परिवार के सहयोग से अंकिता ने वो कर दिखाया जो हजारों छात्र सपने में देखते हैं। उसकी इस सफलता से न सिर्फ स्कूल, बल्कि पूरे कांगड़ा जिले में खुशी की लहर है।
अंकिता की इस सफलता से उसका परिवार फूले नहीं समा रहा। माता-पिता की आंखों में गर्व और खुशी के आंसू हैं। गांववालों ने अंकिता को मिठाई खिलाकर बधाई दी और पूरे गांव में यह उपलब्धि गर्व का विषय बनी हुई है।
हिमाचल बोर्ड द्वारा जारी टॉप-10 मेरिट सूची में कुल 75 विद्यार्थी शामिल हैं, जिनमें 61 छात्राएं और केवल 14 छात्र हैं। यह आंकड़ा बताता है कि हिमाचल की बेटियां पढ़ाई में लगातार आगे बढ़ रही हैं और हर साल खुद को साबित कर रही हैं।