#उपलब्धि

May 18, 2025

12वीं कक्षा में कृतिका ने हासिल किया 5वां रैंक, बैडमिंटन खेल पढ़ाई का दबाव किया कम- IAS बनने का है सपना

स्कूल से आने के बाद पढ़ाई में पूरी तरह जुट जाती थीं

शेयर करें:

Kritika Sharma

ऊना। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 17 मई को 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया, जिसमें ऊना जिले के गुरुकुल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा कृतिका शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नॉन-मेडिकल स्ट्रीम में 483/500 अंक प्राप्त किए हैं। वह पूरे प्रदेश में 5वें स्थान पर रही हैं और अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

बैडमिंटन की है शौकीन

ठठल गांव निवासी कृतिका ने अपनी सफलता का राज साझा करते हुए बताया कि वह स्कूल से आने के बाद पढ़ाई में पूरी तरह जुट जाती थीं। बीच-बीच में बैडमिंटन खेलकर खुद को तरोताजा करती थीं और फिर दोबारा पढ़ाई में मन लगाती थीं। उनका अगला लक्ष्य भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में चयनित होना है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : परिवार में झगड़े के बाद महिला ने उठाया गलत कदम, दो बेटों संग निगला ज*हर

स्कूल के अन्य छात्रों का भी बेहतरीन प्रदर्शन

गुरुकुल स्कूल का इस बार का परीक्षा परिणाम प्रेरणादायक रहा। स्कूल का परिणाम 100 प्रतिशत रहा, जिसमें 10 छात्रों ने 90% से अधिक और 18 छात्रों ने 85% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इसके अलावा-

  • अंकिता देवी ने 19वीं रैंक
  • सक्षम कौंडल और सिमरन ने 20वीं रैंक
  • हनीश और काव्या ने 22वीं रैंक प्राप्त की।

स्कूल में हुआ जोरदार स्वागतशनि

परिवार को स्कूल प्रबंधन द्वारा कृतिका शर्मा और उनकी मां का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक राजेश गौतम और निर्देशिका ज्योति गौतम ने विद्यार्थियों को बधाई दी। साथ ही प्रधानाचार्या शिवानी गुलेरिया, डीन प्रियंका शर्मा, अकादमिक प्रिंसिपल शिखा लठ, वाइस प्रिंसिपल कमलेश ठाकुर और अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : गांव के स्कूल से निकल टॉप-10 में बनाई जगह, गृहिणी मां ने दी हिम्मत- कोमल ने रचा इतिहास

नेताओं ने दी बधाई

कृतिका की इस उपलब्धि पर हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, चिंतपूर्णी से विधायक सुदर्शन सिंह बबलू और ग्रेट क्षेत्र के विधायक राकेश कालिया ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि कृतिका जैसी बेटियां हिमाचल की सच्ची शक्ति और प्रेरणा हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख