#उपलब्धि

April 30, 2024

मल्टी टास्क वर्कर की बेटी बनी टॉपर: बिना कोचिंग के हासिल किया मुकाम

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए 12वीं के रिजल्ट में छात्राओं का बोलबाला रहा। टॉप 10 में स्थान हासिल करने वाली अधिकतर छात्राएं मध्यम वर्ग से संबंध रखती है। इन छात्राओं ने कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। पूरे हिमाचल में आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप करने वाली छात्रा भावना एक गरीब परिवार से संबंध रखती है।

हिमाचल में किया टॉप

प्रदेश की राजधानी शिमला से भावना एक मात्र ऐसी छात्रा है, जिसने मेरिट लिस्ट में स्थान हासिल किया है। भावना ने 500 मे से 484 अंक प्राप्त कर ऑल ओवर दसवां स्थान और आर्ट्स संकाय में चौथा स्थान हासिल किया है। यह भी पढ़ें: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की बेटी है 12वीं की टॉपर कामाक्षी, पिता चलाते हैं दुकान

गरीब और साधारण है परिवार

बता दें कि भावना रादकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, घन्नहटी की छात्रा है। भावना इसी इलाके के इताशेर में अपने परिवार के साथ रहती है। भावना एक गरीब और साधारण परिवार से संबंध रखती है। यह भी पढ़ें: बिहार के पेंटर की बेटी ने हिमाचल में किया टॉप, यूट्यूब से की पढ़ाई भावना के पिता चुन्नी लाल हिमाचल सचिवालय में मल्टी टास्क वर्कर हैं और भावना की मां मीरा देवी गृहिणी है। भावना की बड़ी बहन कॉलेज में पढ़ाई कर रही है।

11 घंटे करती थी पढ़ाई

भावना बताती है कि परीक्षा के दौरान वह रोजाना करीब 11 घंटे पढ़ाई करती थी। उसका पसंदीदा विषय संस्कृत है और वह भविष्य में शास्त्री बनना चाहती है। यह भी पढ़ें: बचपन में छोड़ गए पिता, मां ने मजूदरी कर पढ़ाया; अब साक्षी बनी टॉपर

बनना चाहती है संस्कृत टीचर

भावना ने कहा कि किसी भी परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए सेल्फ स्टडी, शंकाओं को दूर करना और सिलेबस को बार-बार रिवाइज करना बेहद जरूरी है। भावना ने बताया कि वह संस्कृत विषय में अध्यापिका बनना चाहती है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख