हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से घोषित 12वीं कक्षा के परिणाम में बेटियों का दबदबा रहा। मैरिट लिस्ट में 41 स्थानों में कुल 31 बेटियों के नाम शामिल हैं। मैरिट लिस्ट में बिहार की रहने वाली बेटी ने भी कब्जा किया है।
पेंटर का काम करते हैं पिता
बिहार की बेटी ज्योति झा की प्रदेशभर में काफी चर्चा हो रही है। ज्योति झा के पिता पेंटर (Painter Daughter) का काम करते हैं।
ब्यूटी पार्लर में काम करती हैं मां
ज्योति की मां ब्यूटी पार्लर में काम करती हैं। जबकि, ज्योति की बड़ी बहन नीट के पेपर की तैयारी कर रही है। बता दें कि ज्योति झा हमीरपुर के गर्ल्स स्कूल की छात्रा है। ज्योति ने 12वीं कक्षा में 476 अंक लेकर 95.20 प्रतिशत अंक लेकर मेरिट सूचि में 8वां स्थान हासिल किया है।
सिर्फ 4 घंटे करती थी पढ़ाई
ज्योति झा ने कहा कि वह खेलों और अन्य मामलों में इतनी दक्ष नहीं है। ऐसे में उसने अपना फोकस केवल पढ़ाई पर रखा। ज्योति ने बताया कि वह रोज करीब 4 घंटे पढ़ाई करती थी।
यूट्यूब से ली मदद, बनना चाहती है CA
ज्योति झा ने बताया कि उन्होंने बिजनेस और अकाउंट्स की पढ़ाई के लिए यूटयूब से मदद ली। वह आगे जाकर CA बनना चाहती हैं।
यह भी पढ़ें: बचपन में छोड़ गए पिता, मां ने मजूदरी कर पढ़ाया; अब साक्षी बनी टॉपर
बदलाव से घबराना नहीं
ज्योति झा कहती हैं कि सफलता पाने के लिए खुद से ही मेहनत करनी पड़ती है। जीवन नें आने वाले बदलाव से घबराने की बजाय उसे जीवन में उतार कर हम अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की बेटी है 12वीं की टॉपर कामाक्षी, पिता चलाते हैं दुकान
किराये के कमरों में रहता है परिवार
ज्योति के पिता अनिल झा ने बताया कि वह मूलरूप से बिहार के सहारसा जिला के रहने वाले हैं। 25 साल पहले काम की तलाश में हिमाचल प्रदेश आए थे। वर्तमान समय में वह जिला हमीरपुर में दो कमरों के किराये के मकान में अपने परिवार के साथ रहते हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की टॉपर शव्या: 15 घंटे की पढ़ाई, अब CA बनने का है सपना
कामयाबी से खुश हैं माता-पिता
ज्योति की इस कामयाबी से उसके परिजनों और शिक्षकों में खुशी का माहौल है। ज्योति के माता-पिता का कहना है कि उन्हें ज्योति पढ़ने में काफी होशियार है। हमें उम्मीद है कि हमारी बेटी आगे भी इसी तरह अपनी पढ़ाई को जारी रखेगी और एक दिन बड़ा मुकाम हासिल करेगी।
यह भी पढ़ें: ऑर्मी ऑफिसर बनना चाहती है टॉपर गुरप्रीत, पेट्रोल पंप पर काम करते हैं पिता