#उपलब्धि

May 17, 2025

हिमाचल की बेटी महक ने रचा इतिहास- 12वीं में पूरे प्रदेश की टॉपर बनी, खुशी से भावुक हुए माता-पिता

टॉप-10 में 61 बेटियां, बेटियां फिर अव्वल

शेयर करें:

12th Class Science Topper Mehak Sharma

ऊना। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से शनिवार को घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में बेटियों ने एक बार फिर बाज़ी मार ली है। इस बार प्रदेश भर की टॉपर बनी है ऊना जिले के गगरेट की महक, जिसने 97.2 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। महक सेंट टीडीआर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गगरेट की छात्रा है।

मेहनत की मिसाल बनी महक

महक ने अपनी मेहनत, अनुशासन और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है। उसने न सिर्फ अपनी किताबों से दोस्ती निभाई, बल्कि सोशल मीडिया से दूरी बनाकर पूरी तैयारी पढ़ाई को दी। महक का कहना है कि उसने कभी सिर्फ टॉप करने का सपना नहीं देखा, बल्कि अपने बेस्ट प्रदर्शन की तैयारी की थी — और आज वही मेहनत रंग लाई है।

यह भी पढ़ें : HP बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, बेटियों का रहा दबदबा - ऐसे डाउनलोड करें अपना स्कोरकार्ड

टॉप-10 में 61 बेटियां, बेटियां फिर अव्वल

हिमाचल बोर्ड द्वारा जारी टॉप-10 मेरिट सूची में कुल 75 विद्यार्थी शामिल हैं, जिनमें 61 छात्राएं और केवल 14 छात्र हैं। यह आंकड़ा बताता है कि हिमाचल की बेटियां पढ़ाई में लगातार आगे बढ़ रही हैं और हर साल खुद को साबित कर रही हैं।

संयुक्त दूसरे स्थान पर धर्मशाला, बैजनाथ और रैत की बेटियां

महक के बाद 96.6% अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान तीन छात्राओं ने साझा किया है:

  • खुशी – धौलाधार पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शामनगर (धर्मशाला)
  • जाह्नवी ठाकुर – भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बैजनाथ
  • अंकिता – सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रैत

यह भी पढ़ें : HP बोर्ड 12वीं का रिजल्ट : तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने मारी बाजी, टॉप-10 में लड़कों को पछाड़ा

डीसी कांगड़ा और बोर्ड चेयरमैन ने किया रिजल्ट जारी

परीक्षा परिणाम की औपचारिक घोषणा डीसी कांगड़ा और स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन हेमराज बैरवा ने की। बोर्ड सचिव डॉ. विशाल शर्मा भी इस मौके पर मौजूद रहे। इस बार प्रदेश भर में 12वीं कक्षा का कुल परिणाम 83.16% रहा है।

परिवार और स्कूल में जश्न का माहौल

महक की इस उपलब्धि से न सिर्फ उसका परिवार, बल्कि पूरा स्कूल गौरवांवित है। स्कूल स्टाफ और प्रिंसिपल ने महक को सम्मानित किया और अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बताया। महक के पिता सरकारी नौकरी में हैं, जबकि मां एक गृहिणी हैं। दोनों ने बेटी की पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख