#उपलब्धि
May 17, 2025
HP बोर्ड 12वीं का रिजल्ट : तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने मारी बाजी, टॉप-10 में लड़कों को पछाड़ा
स्टूडेंट्स डिजीलॉकर से डाउनलोड कर सकते हैं अपना सर्टिफिकेट
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड आज शनिवार दोपहर 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर लिया है। इस बार प्रदेश के 12वीं का परीक्षा परिणाम मिला जुला रहा है। इस बार 83.16 प्रतिशत रिजल्ट रहा है। इस बार ओवरऑल टॉप-10 मेरिट सूची में 75 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है। इसमें 61छात्राएं व 14 छात्र हैं। इसमें 35 बच्चे सरकारी स्कलू के है और बाकी प्राइवेट के। 5,847 स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट आई है और 8,581 छात्र-छात्र फेल हुए हैं।
ऊना जिला के गगरेट के डीआर पब्लिक स्कूल की महक ने साइंस में पूरे प्रदेश में पहला रैंक हासिल किया है। महक ने 500 में से 486 अंक हासिल किए है। 97.2% प्रतिशत के साथ महक ने पूरे जिले का नाम रोशन किया है।
कांगड़ा जिला के सरकारी स्कूल रैत की अंकिता ने पूरे प्रदेश में आर्ट्स सब्जेक्ट में बाजी मारी है। पहले रैंक के साथ अंकिता ने 500 में 483 अंक हासिल किए है। 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ अंकिता ने साबित कर दिया है कि लगन से कुछ भी हासिल किया जा सकता है।
चनौर कांगड़ा की रहने वाली पायल शर्मा ने कॉमर्स में 96.4 प्रतिशत अंक लेकर पूरे प्रदेश में पहला रैंक हासिल किया है। बता दें कि सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चनौर से पढ़ने वाली पायल इस बार प्रदेश में कॉमर्स की टॉपर रही हैं।
छात्र हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। बोर्ड इस बार सभी अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र डिजिलॉकर पर भी अपलोड किया है। इसके लिए छात्र मोबाइल ऐप या वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाकर लॉगिन करें। एजुकेशन सेक्शन में जाकर “HPBOSE 12th Certificate 2025” लिंक पर क्लिक करें। वहां रोल नंबर और अन्य मांगी गई जानकारियां भरते ही आपका प्रमाण पत्र दिखने लगेगा।
राज्य भर में कुल 2,300 परीक्षा केंद्रों पर 93,494 छात्रों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी। इनमें रेगुलर और एसओएस (स्टेट ओपन स्कूल) दोनों श्रेणियों के परीक्षार्थी शामिल हैं। केवल लाहौल-स्पीति और पांगी जैसे दुर्गम क्षेत्रों को छोड़कर अन्य सभी जिलों में परीक्षा 4 मार्च से सुचारू रूप से शुरू हो गई थी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : सड़क किनारे फोन पर बात कर रहा था पंचायत प्रधान, बेकाबू ट्रक ने रौंदा- क्षेत्र में दौड़ी दुख की लहर
चंबा के एक स्कूल में 10वीं की परीक्षा के दौरान 12वीं का अंग्रेजी प्रश्नपत्र गलती से खोल दिया गया था, जिसके चलते बोर्ड को तुरंत संज्ञान लेना पड़ा। यह परीक्षा स्थगित कर अप्रैल में दोबारा आयोजित की गई थी। बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि यदि तकनीकी रूप से सब कुछ ठीक रहा, तो परिणाम आज दोपहर तक घोषित कर दिया जाएगा।