#उपलब्धि

May 20, 2024

हिमाचल की बेटी सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट

शेयर करें:

नाहन। कहते हैं कि मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। इस कहावत को हिमाचल की बेटियां हर मंच पर सही साबित कर रही हैं। ऐसी ही एक बेटी हिमाचल के सिरमौर जिला की राखी शर्मा है। राखी शर्मा ने अपनी मेहनत से उस सपने को पूरा कर लिया है, जो उसने बचपन में देखा था। राखी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई है।

राखी ने पूरा किया बचपन में देखा सपना

सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह की रहने वाली राखी शर्मा का चयन भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है। राखी शर्मा की इस उपलब्धि से ना सिर्फ उसके परिवार में बल्कि पूरे गांव में खुशी का माहौल है। यह भी पढ़ें: हिमाचल की बेटी विभूति ठाकुर बनी लेफ्टिनेंट: पति भी सेना में दे रहा सेवाएं बड़ी बात यह है कि आज जहां लोग सरकारी स्कूलों से किनारा कर निजी स्कूलों को अहमियत दे रहे हैं, वहीं पर राखी शर्मा ने सरकारी स्कूल से पढ़ाई कर इस मुकाम को हासिल किया है।

सरकारी स्कूल से पूरी की है पढ़ाई

राखी शर्मा ने अपनी स्कूली शिक्षा संगड़ाह से ही पुरी की है। राखी ने सरकारी स्कूल संगडाह से 10वीं व बारहवीं की पढ़ाई के बाद अकाल अकादमी अथवा शाश्वत विश्वविद्यालय बड़ू साहिब से बीएससी नर्सिंग की है। कोरोना काल में बड़ू अस्पताल में सेवाएं देने वाली राखी वर्तमान में माता पद्मावती नर्सिंग कॉलेज नाहन में सेवाएं दे रही रही है। यह भी पढ़ें: हिमाचल की बेटी शिवानी सेना में बनी लेफ्टिनेंट, दो जून को करेगी ज्वाइनिंग

माता पिता बेटी की उपलब्धि पर खुश

नर्सिंग लेफ्टिनेंट के पद चयन होने पर राखी ने बताया कि बचपन में ही फौज में जाने का सपना देखा था जो आज पूरा हो गया है। राखी के पिता पिता सुशील जेबीटी अध्यापक तथा मां मधु बाला गृहणी है। यह भी पढ़ें: भारतीय वायु सेना में निकली बंपर भर्ती, एक क्लिक पर जानें पूरी डिटेल सरकारी स्कूल में पढ़ी राखी ग्रामीण इलाकों के अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनी है। बता दें कि पिछले कुछ समय से हिमाचल की बेटियां हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं और बड़े बड़े पद हासिल कर रही हैं।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख