हमीरपुर। पहाड़ी राज्य हिमाचल की बेटियां अब सेना की वर्दी पहन कर देश सेवा करने में भी आगे आ रही हैं। इसी कड़ी में हिमाचल के हमीरपुर जिला की बेटी शिवानी जसवाल भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई है। शिवानी की इस उपलब्धि से ना सिर्फ उसके परिवार में बल्कि पूरे गांव में खुशी का माहौल है। शिवानी जसवालने सैन्य नर्सिंग सेवा की परीक्षा उतीर्ण कर यह मुकाम हासिल किया है।
हमीरपुर की शिवानी सेना में बनी लेफ्टिनेंट
शिवानी जसवाल हमीरपुर जिला की ग्राम पंचायत पटलांदर के जीहण गांव की रहने वाली है। शिवानी की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पटलांदर से पूरी की है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की बेटी विभूति ठाकुर बनी लेफ्टिनेंट: पति भी सेना में दे रहा सेवाएं
शिवानी ने वर्ष 2020-21 में हमीरपुर के निजी कॉलेज से बीएससी नर्सिंग की डिग्री प्राप्त की है। उसके बाद उन्होंने एक वर्ष तक चंडीगढ़ में अपनी पढ़ाई के साथ-साथ प्रशासनिक सेवाओं के टेस्ट के लिए कोचिंग ली।
सैन्य नर्सिंग सेवा परीक्षा की उतीर्ण
अब शिवानी जसवाल ने सैन्य नर्सिंग सेवा की परीक्षा उतीर्ण कर अपने सपने को साकार कर लिया है। शिवानी जसवाल का चयन भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के होनहार हरियाणा से आगे: CBSE रिजल्ट में बेटियां अव्वल
शिवानी दो जून से भारतीय सेना में बंगलूरू में बतौर लेफ्टिनेंट अपनी सेवाएं देंगी। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद शिवानी काफी खुश है। वहीं उसके माता पिता को लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं।
बेटी की उपलब्धि से माता पिता खुश
शिवानी के पिता राजकुमार भू-व्यवस्था विभाग में कानूनगो हैं तथा माता गृहिणी हैं। बेटी की इस उपलब्धि पर माता पिता ने बताया कि शिवानी बचपन से ही पढ़ने में काफी होशियार थी। उसका सपना था कि वह सेना में जाए। अपने सपने को पूरा करने के लिए शिवानी ने कड़ी मेहनत की और आज उसी मेहनत के दम पर उसने अपने सपने को पूरा कर लिया है।
युवाओं से की अपील
वहीं शिवानी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के अलावा शिक्षकों को दिया है। शिवानी ने युवाओं से अपील की है कि वह नशे से दूर रहें और अपनी एक मंजिल तय करें और मंजिल को हासिल करने के लिए लगातार मेहनत करते रहें। मेहनत करते हुए कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए, क्योंकि मेहनत करने वालों को मंजिल जरूर मिलती है।