नाहन। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया। इस परीक्षा परिणाम में जहां बेटियों का बोलबाला रहा। वहीं पर कुछ बेटों ने भी अपनी मेहनत से मेरिट में स्थान हासिल किया। ऐसे ही एक बेटे के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। यह बेटा हिमाचल के सिरमौर जिला का है। इसने 10वीं की मेरिट सूची में देश भर में सातवां स्थान हासिल किया है।
आदित्य ने 693 अंक लेकर मेरिट में पाया सातवां स्थान
मिली जानकारी के अनुसार सिरमौर जिला के ददाहू के आदित्य ने 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में 693 अंक हासिल किए हैं। आदित्य ने इस वार्षिक परीक्षा में प्रदेश भर में सातवां रैंक हासिल किया है। बेटे की इस उपलब्धि से उसके माता पिता में काफी खुशी है और उन्हें अपने बेटे पर गर्व है।
यह भी पढ़ें: हलवाई की बेटी ने मैरिट सूची में हासिल किया 10वां रैंक, शिक्षक बनना है सपना
आदित्य ने माता पिता का नाम किया रोशन
ददाहु के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले आदित्य ने यह मुकाम कड़ी मेहनत से हासिल किया है। आदित्य के पिता रविकांत शर्मा और माता सविता शर्मा सरकारी स्कूल में टीचर है। आदित्य ने प्रदेश भर में सातवां रैंक हासिल कर स्कूल सहित जिला सिरमौर व अपने माता.पिता का नाम रोशन किया है।
यह भी पढ़ें :
3 हजार रुपए प्रतिमाह कमाते हैं पिता, बेटी बिना ट्यूशन के बनी सेकंड टॉपर
आदित्य एनडीए की कर रहा तैयारी
अपनी इस उपलब्धि पर आदित्य ने कहा कि उसने इसके लिए बहुत सारी मेहनत की है। आदित्य का भविष्य में एरोनॉटिकल इंजीनियर बनना चाहता है। इसके साथ ही आदित्य ने एनडीए परीक्षा की भी तैयारी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें :
निजी कंपनी में काम करते हैं पिता, बेटी ने सरकारी स्कूल में पढ़ कर किया टॉप
आदित्य करियर आकदमी स्कूल नाहन में नॉन मेडिकल में 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है। आदित्य ने प्रदेश भर में सातवां रैंक हासिल कर स्कूल सहित जिला सिरमौर व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: मेरिट में छाई मिस्त्री की बेटी, 692 अंक लेकर हासिल किया 8वां स्थान
बता दें कि आज स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। इस वर्ष परीक्षा परिणाम 74.61 फीसदी रहा है। हालांकि मेरिट सूची में अधिकांश प्रदेश की बेटियों ने भी जगह बनाई है, लेकिन कुछ लड़कों की मेहनत भी रंग लाई है और उन्होंने भी मेरिट में स्थान हासिल किया है।