हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में आज स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट घोषित किया। इस परीक्षा परिणाम में छात्राओं का बोलबाला रहा। मेरिट में दस स्थानों में कुल 92 विद्यार्थियों ने टॉप किया है। जिसमें से 71 छात्राएं हैं। टॉप करने वाली अधिकतर छात्राएं मध्यम वर्ग से संबंध रखती हैं। इन छात्राओं ने कड़ी मेहनत करके यह मुकाम हासिल किया है।
सरकारी स्कूल की मन्नत ने किया टॉप
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या नादौन की छात्रा मन्नत ने दसवीं कक्षा की मेरिट में दसवां स्थान हासिल किया है। सरकारी स्कूल की छात्रा का प्रदेश भर में दसवां स्थान हासिल करना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है।
निजी कंपनी में काम करते हैं पिता
मन्नत के पिता निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। जबकि, मन्नत की मां गृहिणी हैं। मन्नत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। मन्नत ने बताया कि उसने यह सफलता कड़ी मेहनत से हासिल की है।
बनना चाहती है डॉक्टर
मन्नत भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती है। मन्नत ने अभी से ही अपने लक्ष्य को पूरा करने की तैयारी शुरू कर दी है। मन्नत ने 11वीं कक्षा में मेडिकल संकाय में एडमिशन ली है।
यह भी पढ़ें: 10वीं में रिधिमा ने किया पूरे हिमाचल में टॉप, 6 विषयों में 100/100 अंक
माता-पिता ने बेटी पर जताया गर्व
मन्नत की इस उपलब्धि से उसके माता-पिता काफी खुश हैं। उन्होंने बताया कि मन्नत बचपन से ही पढ़ने में काफी होशियार है। उन्हें उम्मीद है कि उनकी बेटी आगे भी इसी तरह अपनी पढ़ाई को जारी रखेगी और एक दिन बड़ा मुकाम हासिल करेगी। बेटी की इस उपलब्धि से ना सिर्फ उसके माता पिता बल्कि पूरे गांव में खुशी का माहौल है।
यह भी पढ़ें: HP बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आउट: ऐसे करें चेक- जानें प्रक्रिया
92 विद्यार्थियों ने किया टॉप
बता दें कि इस साल 10वीं कक्षा के 91,130 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से कुल 67988 छात्र परीक्षा पास करने में सफल हुए हैं। इस साल परीक्षा परिणाम 74.61 फीसदी रहा है। जिसमें से टॉप टेन मेरिट सूचि में कुल 92 विद्यार्थी शामिल हैं। टॉपर्स में 22 सराकरी और 70 निजी स्कूलों के विद्यार्थी शामिल हैं।