Thursday, October 10, 2024
spot_img
Homeउपलब्धिहिमाचल: मेरिट में छाई मिस्त्री की बेटी, 692 अंक लेकर हासिल किया...

हिमाचल: मेरिट में छाई मिस्त्री की बेटी, 692 अंक लेकर हासिल किया 8वां स्थान

कांगड़ा। कहते हैं कि अगर आपमें कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो बड़ी से बड़ी बाधा को भी अपनी मेहनत के दम से पार किया जा सकता है। इस बात को प्रदेश की बेटियों ने सच कर दिखाया है। आज हिमाचल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में प्रदेश की बेटियों ने मेरिट में जगह बनाई। मेरिट में आई कई बेटियां निर्धन परिवारों से संबंध रखती हैं। ऐसी ही एक मिस्त्री की बेटी ने मेरिट में 8वां स्थान हासिल किया है।

सरकारी स्कूल की छात्रा ने पाया 8वां स्थान

मिली जानकारी के अनुसार जिला कांगड़ा के देहरा विधानसभा क्षेत्र के खैरियां गांव की सिमरत ने 10वीं कक्षा की मेरिट में जगह बनाई है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खैरियां में पढ़ने वाली सिमरत ने 692 अंक लेकर मेरिट में 8वां स्थान हासिल किया है। सिमरत ने 98.86 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं।

यह भी पढ़ें : निजी कंपनी में काम करते हैं पिता, बेटी ने सरकारी स्कूल में पढ़ कर किया टॉप

मिस्त्री का काम करते हैं पिता

निर्धन परिवार से संबंध रखने वाली सिमरत के पिता सूरम सिंह मिस्त्री का काम करते हैं। जबकि उसकी माता गृहणी हैं। सिमरत का एक बड़ी बहन और एक बड़ा भाई भी है। सिमरत ने 11वीं कक्षा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देहरा में नॉन मेडिकल की पढ़ाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : 3 हजार रुपए प्रतिमाह कमाते हैं पिता, बेटी बिना ट्यूशन के बनी सेकंड टॉपर

बेटी की इस उपलब्धि से माता पिता खुश

सिमरत ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता और शिक्षकों को दिया है। वहीं बेटी के इस मुकाम को हासिल करने पर उसके माता पिता काफी खुश हैं। माता पिता का कहना है कि उनकी बेटी शुरू से ही पढ़ने में काफी होशियार है।

यह भी पढ़ें: हलवाई की बेटी ने मैरिट सूची में हासिल किया 10वां रैंक, शिक्षक बनना है सपना

वहीं खैरियां स्कूल के प्रिंसिपल संजय कुमार ने सिमरत को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने बताया कि सिमरत छठी से 10वीं कक्षा तक खैरियां स्कूल में ही पढ़ी है। सिमरत काफी होनहार छात्रा है।

यह भी पढ़ें: 10वीं में रिधिमा ने किया पूरे हिमाचल में टॉप, 6 विषयों में 100/100 अंक

बता दें कि आज हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर लड़कियों का दबदबा रहा है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments