#उपलब्धि
July 6, 2025
हिमाचल के वरूण BCCI के मैचों में करेंगे अंपायरिंग, पास की लेवल-1 अंपायर परीक्षा
हिमाचली गबरू की अंपायरिंग में बड़ी छलांग
शेयर करें:
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के युवा अपनी मेहनत व लगन से आए दिन नए-नए आयाम स्थापित कर रहे हैं. इस लिस्ट में अब प्रदेश की राजधानी शिमला से एक और युवा का नाम जुड़ गया है. जिन्होंने हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI द्वारा आयोजित लेवल-1 अंपायरिंग परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया है। यह परीक्षा 12 से 15 जून के बीच अहमदाबाद में आयोजित की गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार, जिला शिमला के तहत आते हीरानगर के रहने वाले वरुण नेगी ने क्रिकेट की दुनिया में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। अब वरुण जल्द ही BCCI के विभिन्न आधिकारिक क्रिकेट मैचों में अंपायरिंग करते नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें : आपदा प्रभावितों से मिलने पहुंची कंगना रनौत, देरी से आने का भी बताया कारण जानें
HPCA के महासचिव अवनीश परमार ने वरुण की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि यह उनकी वर्षों की मेहनत, खेल के प्रति गहरी समझ और नियमों की स्पष्ट जानकारी का परिणाम है।
HPCA के महासचिव ने कहा कि वरुण की यह सफलता न केवल उनके लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, बल्कि हिमाचल प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों और क्रिकेट जगत के लिए भी गर्व की बात है। गौरतलब है कि, वरुण नेगी ने वर्ष 2011 में अंपायर स्टेट पैनल की परीक्षा पास कर अंपायरिंग के क्षेत्र में अपनी यात्रा शुरू की थी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में दो जगह फटा बादल- नहीं थम रहा तबाही का दौर, कई घर-जमीनें मलबे में बही
तब से लेकर अब तक उन्होंने अपनी मेहनत, अनुशासन और निरंतर प्रयासों से यह दिखा दिया है कि कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ किसी भी मुकाम तक पहुंचा जा सकता है।
वरुण की इस उपलब्धि से हिमाचल के उभरते क्रिकेट अंपायरों को भी प्रेरणा मिलेगी, और राज्य में क्रिकेट के स्तर को और बेहतर करने में मदद मिलेगी। उम्मीद की जा रही है कि वे आगे भी इसी तरह नए मुकाम हासिल करते रहेंगे और हिमाचल का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे।