#उपलब्धि

May 17, 2025

हिमाचल: कॉमर्स स्ट्रीम में चमकी सरकारी स्कूल की पायल- पूरे प्रदेश में आया पहला नंबर

संसाधनों की कमी भी नहीं रोक पाई रास्ता

शेयर करें:

Payal

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा शनिवार को घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में जिला कांगड़ा के चनौर की पायल शर्मा ने कॉमर्स स्ट्रीम में पूरे प्रदेश में टॉप किया है। पायल ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न केवल अपने विद्यालय का बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चनौर की छात्रा हैं।

सरकारी स्कूल की छात्रा ने रचा इतिहास

पायल ने यह उपलब्धि ऐसे समय पर हासिल की है जब सरकारी स्कूलों को अक्सर संसाधनों की कमी के लिए जाना जाता है। पायल की सफलता यह सिद्ध करती है कि अगर लगन और मेहनत हो, तो संसाधनों की कमी भी रास्ता नहीं रोक सकती। 500 में से 482 अंक प्राप्त कर पायल ने यह सुनिश्चित किया कि कॉमर्स स्ट्रीम में बेटियां भी आगे हैं।

यह भी पढ़ें : HP Board 12th Result : सरकारी स्कूल की अंकिता बनी आर्ट्स की टॉपर, पूरे प्रदेश में चमकाया नाम

ओवरऑल रिजल्ट और बेटियों की बढ़त

इस वर्ष 12वीं कक्षा का ओवरऑल परीक्षा परिणाम 83.16% रहा। कांगड़ा डीसी और स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन हेमराज बैरवा तथा बोर्ड सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने रिजल्ट घोषित किया। इस बार भी बेटियों ने मेरिट लिस्ट पर दबदबा कायम रखा है। टॉप-10 मेरिट में 75 विद्यार्थियों में से 61 छात्राएं और 14 छात्र शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल की बेटी महक ने रचा इतिहास- 12वीं में पूरे प्रदेश की टॉपर बनी, खुशी से भावुक हुए माता-पिता

ओवरऑल मेरिट में महक ने किया टॉप

ऊना की महक ने ओवरऑल मेरिट में 97.2 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं आर्ट्स में कांगड़ा के रैत स्कूल की अंकिता और अन्य छात्राओं ने 96.6% अंक के साथ दूसरा स्थान साझा किया।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख