#उपलब्धि
October 14, 2025
हिमाचल: NIT के छात्र ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 3.40 करोड़ रुपये के पैकेज के साथ रचा इतिहास
अंतरराष्ट्रीय कंपनी ने आर्यन मित्तल को 3.40 करोड़ रुपये का दिया वार्षिक पैकेज
शेयर करें:
हमीरपुर। अक्सर नशे और विवादों के लिए सुर्खियों में रहने वाला राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान एनआईटी हमीरपुर ने इस बार अपने शानदार प्लेसमेंट परिणाम के जरिए देशभर में अपना नाम रोशन कर दिया है। संस्थान के छात्र आर्यन मित्तल ने इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (दोहरी डिग्री) में अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते 3.40 करोड़ रुपये वार्षिक पैकेज हासिल किया, जो न केवल एनआईटी हमीरपुर के लिए बल्कि पूरे भारत के इंजीनियरिंग छात्रों के लिए गर्व का क्षण है।
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर ने 2025-2026 सत्र के प्लेसमेंट सीजन में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। आर्यन मित्तल को 3.40 करोड़ का यह वार्षिक पैकेज एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी ने दिया है। आर्यन मित्तल की इस उपलब्धि ने संस्थान को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर सम्मान दिलाया है। यह साबित करता है कि संस्थान के छात्र न केवल देश में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के कांगड़ा में बनेगी विदेशी शराब और पशु आहार, सीएम ने परियोजना को दी मंजूरी
एनआईटी हमीरपुर का यह प्लेसमेंट सत्र अब तक का सबसे सफल माना जा रहा है। इस बार टेस्ला, अमेजन, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, लिंक्डइन, एनवीडिया, जेपी मॉर्गन, सैमसंग, एक्सेंचर जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने कैंपस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लिया।
इस साल एनआईटी हमीरपुर के 15 से अधिक छात्रों को 40 लाख रुपये से अधिक वार्षिक पैकेज और 50 छात्रों को 30 लाख रुपये से अधिक वार्षिक पैकेज मिला। निदेशक प्रो. एचएम सूर्यवंशी ने कहा कि यह उपलब्धि छात्रों की कड़ी मेहनत, फैकल्टी के मार्गदर्शन और उद्योग जगत के साथ मजबूत संबंधों का परिणाम है। प्रो. सूर्यवंशी ने आगे कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले महीनों में और भी उच्च पैकेज वाले ऑफर सामने आएंगे, और एनआईटी हमीरपुर अपने प्लेसमेंट रिकॉर्ड को और ऊंचाई पर ले जाएगा।
यह भी पढ़ें : लाठी के सहारे सड़कों पर उतरे बुजुर्ग पेंशनर, सुक्खू सरकार से लंबित एरियर-DA की उठाई मांग
एनआईटी हमीरपुर अक्सर छात्रों द्वारा नशे और विवादों के लिए सुर्खियों में रहता है, लेकिन इस बार संस्थान ने अपने अकादमिक और पेशेवर उत्कृष्टता के जरिए नई पहचान बनाई है। यह उपलब्धि न केवल संस्थान की प्रतिष्ठा बढ़ाती है, बल्कि युवा छात्रों को यह संदेश देती है कि मेहनत, प्रतिभा और अनुशासन से किसी भी आलोचना को पीछे छोड़ा जा सकता है।
आर्यन मित्तल की यह सफलता भारत के तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करती है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह कदम एनआईटी हमीरपुर और उसके छात्रों के लिए वैश्विक स्तर पर अवसरों के द्वार खोलने वाला साबित होगा।