#उपलब्धि
June 16, 2025
हिमाचल की प्रिया ने NEET-2025 में मारी बाजी, झटके 98 प्रतिशत अंक- बढ़ाया फौजी पिता का मान
सीमित संसाधनों में पाई बड़ी सफलता
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन स्थित अर्की की रहने वाली बेटी प्रिया चौहान ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने सपनों को पंख दिए है। बता दें कि हाल ही में आए नीट परीक्षा के रिजल्ट में प्रिया ने बेहतरीन प्रदर्शन कर डॉक्टर बनने की राह को आसान कर दिया है।
बता दें कि ग्राम पंचायत पलोग के मांजू गांव की बेटी प्रिया चौहान ने नीट-2025 परीक्षा में 508 अंक और 98.01 पर्सेंटाइल हासिल कर न सिर्फ अपने माता-पिता, बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित कर दिया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : ब्रेन ट्यूमर ने छीनी आंखों की रोशनी, इतिका ने नहीं मानी हार- PhD डिग्री की हासिल
प्रिया ने NEET में फिजिक्स में 94.07, केमिस्ट्री में 99.74 और बायोलॉजी में 95.77 पर्सेंटाइल प्राप्त कर यह दिखा दिया कि वह मेडिकल फील्ड के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह सफलता सिर्फ मेहनत का नहीं, बल्कि उस जज़्बे का नतीजा है, जो सीमित संसाधनों में पनपता है।
प्रिया के पिता ऑनरेरी कैप्टन मेहर चंद भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं और माँ कांता देवी एक सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता हैं जो पंचायत में वार्ड सदस्य के रूप में कार्यरत हैं। देश सेवा के संस्कारों से भरे इस परिवार में प्रिया ने अनुशासन और समर्पण को जीवन का हिस्सा बनाया।
ग्राम पंचायत पलोग, स्थानीय स्कूलों के शिक्षक, परिवारजन और ग्रामीणों ने प्रिया को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। क्षेत्र में जश्न जैसा माहौल है। लोग मानते हैं कि प्रिया जैसे छात्रों की कहानियाँ आने वाली पीढ़ी को न केवल प्रेरित करती हैं, बल्कि यह भी बताती हैं कि छोटे गांवों से भी राष्ट्रीय मंच पर बड़ी कामयाबी हासिल की जा सकती है।