#उपलब्धि
January 23, 2025
हिमाचल : टीचर की बेटी ने किया कमाल, नर्सिंग की टॉपर बनी काव्या
पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में झटके 645 अंक
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला स्थितअर्की उपमंडल के धुन्दन ग्राम पंचायत के मयाना गांव की बेटी काव्या ने अपनी मेहनत और समर्पण से प्रदेश में नाम रोशन किया है। काव्या ने अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी की पोस्ट बेसिक BSC नर्सिंग द्वितीय वर्ष की परीक्षा में 800 में से 645 अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया।
बता दें कि काव्या ने अपनी स्कूली शिक्षा राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन से पूरी की और फिर सोलन के मुरालीलाल मेमोरियल स्कूल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग से तीन वर्षीय जीएनएम कोर्स किया। इसके बाद उन्होंने दो वर्षीय पोस्ट बेसिक BSC नर्सिंग में दाखिला लिया और इस कठिन क्षेत्र में सफलता की नई ऊंचाइयों को छुआ।
काव्या के पिता, अनिल कुमार गौतम सरस्वती विद्यालय दाड़लाघाट में अध्यापक हैं। उन्होंने अपनी बेटी की सफलता को लेकर कहा कि उनके परिवार को काव्या पर नाज है। वहीं, काव्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, दादा-दादी और गुरुजनों को दिया, जिन्होंने उसे हमेशा सही मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया।
काव्या की इस सफलता ने न केवल उसके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरव का अनुभव कराया है। यह उसकी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है और नर्सिंग क्षेत्र में उसके उज्जवल भविष्य की नींव साबित होगी। काव्या की यह उपलब्धि उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी जो कठिन संघर्ष और समर्पण के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करना चाहते हैं।