#उपलब्धि

January 24, 2025

हिमाचल की बेटी खुशबू ने एमए संगीत में किया टॉप, बनी गोल्ड मेडलिस्ट

कुल्लू की खुशबू ने शिमला यूनिवर्सिटी में एमए संगीत में किया टॉप

शेयर करें:

Khushboo Bhardwaj Topper MA Music

कुल्लू। हिमाचल की बेटियां आज हर क्षेत्र में बड़े मुकाम हासिल कर रही हैं। पहाड़ी राज्य हिमाचल की बेटियां हर मुकाम को हासिल कर सकती है, इस बात को कुल्लू जिला की खुशबू भारद्वाज ने सच कर दिखाया है। खुशबू भारद्वाज ने एमए संगीत में प्रदेश भर में टॉप किया है। खुशबू भारद्वाज ने शिमला यूनिवर्सिटी से संगीत में एमए की पढ़ाई करते हुए प्रदेशभर में टॉप किया और गोल्ड मेडलिस्ट बनीं।

बचपन से था संगीत से लगाव

बचपन से ही संगीत में गहरी रुचि रखने वाली खुशबू आज इस मुकाम तक पहुंची हैं। कुल्लू घाटी की रहने वाली और साधारण परिवार की बेटी खुशबू ने अपनी कड़ी मेहनत, लगन और संगीत के प्रति असीम प्रेम के कारण यह सफलता हासिल की। खुशबू भारद्वाज की यह सफलता अन्य लड़कियों के लिए भी प्रेरणा बन गई है। 

 

यह भी पढ़ें : सुक्खू कैबिनेट ने दी होम स्टे पॉलिसी को मंजूरी, राज्य कैडर में आएंगे ये कर्मचारी

अब तक जीत चुकी है कई अवार्ड

खुशबू ने अपनी शिक्षा का सफर कुल्लू के सुल्तानपुर स्कूल से शुरू किया था और आगामी शिक्षा कुल्लू महाविद्यालय से हासिल की। स्कूल से लेकर कॉलेज में संगीत में उसकी सक्रिय भागीदारी रहती थी। स्कूल के दिनों में ही वह भजन गाती थी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों हिस्सा लेती थी। जब भी लोग उसके भजनों को सुनते थे तो दंग रह जाते थे। उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिभा ने उन्हें सीएम अवार्ड, नेशनल अवार्ड और ऑल ओवर टैलेंट अवार्ड जैसे कई प्रतिष्ठित पुरस्कार दिलाए।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: पिता करते हैं मजदूरी, बेटी ने घर-घर जाकर किया काम, अब कला ने लूटी वाहवाही

क्या कहते हैं माता पिता

बेटी की इस प्रतिभा को देखते हुए उसके पिता खेमराज भारद्वाज और माता रविंद्रा ने बेटी का हर कदम पर साथ दिया और उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। संगीत के अलावा, खुशबू ने एनसीसी में भी अपनी योग्यता साबित की। उन्होंने सीनियर अंडर ऑफिसर के रूप में अपनी ज़िम्मेदारियां निभाईं और अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल कैबिनेट ने भांग की खेती को दी सैद्धांतिक मंजूरी, PWD को मिलेंगी नई बोलेरो

किसे दिया सफलता का श्रेय

खुशबू ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार, गुरुजन और मित्रों को दिया है। खुशबू ने बताया कि उसके माता.पिता और भाई हमेशा उसके साथ खड़े रहे। वहीं खुशबू के माता पिता ने कहा कि अगर बेटियों को अवसर दिया जाए, तो वह कोई भी ऊंचाई हासिल कर सकती हैं। खुशबू के परिवार का मानना है कि बेटियों को अपने लक्ष्य निर्धारित करने की स्वतंत्रता मिलनी चाहिए।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख