#उपलब्धि

April 26, 2024

हिमाचल का बेटा JEE मेन्स में देश भर में बना सेकंड टॉपर, पाए 99.99 अंक

शेयर करें:

रिकांगपिओ (किन्नौर)। हिमाचल के युवा विपरित परिस्थितियों में भी बड़े बड़े मुकाम हासिल कर रहे हैं। कई कठिन परिक्षाओं में प्रदेश के युवा टॉप कर अपने माता पिता और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसी ही एक परीक्षा में किन्नौर जिला के बेटे किशोर वीर विजयंत नेगी बौरस ने ऑल इंडिया स्तर पर 79वां रैंक हासिल किया है। जबकि आरक्षित वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया है।

99.99 प्रतिशत अंक किए हासिल

किन्नौर जिला के ठंगी गांव के रहने वाले किशोर वीर ने ऑल इंडिया जेईई मेन्स की परीक्षा (JEE Mains Exam) में अपनी सफलता का परचम लहरा दिया है। किशोर वीर ने ऑल इंडिया एसटी वर्ग में दूसरा स्थान हासिल कर ना सिर्फ आने माता पिता का बल्कि अपने जिला का नाम भी रोशन कर दिया है। किशोर वीर ने इस परीक्षा में 99.99 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं और अब वह जेईई एडवांस की तैयारी में जुट गए हैं।

एसटी में हासिल किया दूसरा स्थान

बता दें कि देश भर के करीब 14 लाख परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा दी थी। जिसमें वीर ने 79वां रैंक और एसटी वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया। बेटे की इस कामयाबी से उसके माता पिता में खुशी का माहौल है। यह भी पढ़ें : दो भाइयों का कमाल: दिहाड़ी लागते हैं पिता- दोनों बेटे JEE MAINS में पास उन्होंने लगातार बधाई संदेश आ रहे हैं। किशोर वीर के पिता योगेश बोरस भारतीय रेलवे में अधिकारी के पद पर तैनात हैं। जबकि उनकी माता कल्पना बोरस एक गृहिणी हैं।

15 राज्यों के टॉपरों से वीर ने हासिल किए ज्यादा अंक

बताया जा रहा है कि किशोर वीर विजयंत ने ऑल इंडिया रैंक में 15 राज्यों के टॉपरों से बेहतर अंक हासिल किए हैं। अपनी कामयाबी पर किशोर वीर ने बताया कि इस परीक्षा के लिए उसने काफी मेहनत की थी। यह भी पढ़ें: हिमाचल के सैनिक का बेटा बनेगा लेफ्टिनेंट: बिना कोचिंग के पास की CDS परीक्षा किशोर ने बताया कि वह आईआईटी मुंबई में पढ़ाई करना चाहता है। उसने युवाओं से भी अपील की है कि वह नशे को छोड़ कर कड़ी मेहनत करें और अपने सपनों को सच करने की ओर बढ़ें।

शिमला के अमृत कौशल ने किया टॉप

बता दें कि ऑल इंडिया जेईई मेन्स की परीक्षा में हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर के अमृत कौशल ने टॉप किया है। अमृत के अलावा विशुद्धा सूद ने भी 99.43 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है। यह भी पढ़ें : JEE Mains के हिमाचल टॉपर बने अमृत कौशल: लड़कियों में विशुद्धा अव्वल अमृत के पिता डॉ अंकुर और डॉ सोनिया निजी क्लीनिक चलाते हैं। अमृत ने सेंट एडवर्ड स्कूल से मैट्रिक और जेसीबी स्कूल न्यू शिमला से 12वीं की पढ़ाई की है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख