#उपलब्धि
June 27, 2025
हिमाचल : 9 साल की धानवी बनी स्टार, रियलिटी शो जीत पूरा किया सपना- इलाके में खुशी की लहर
किसमें कितना है दम- सीजन 11 में जीता खिताब
शेयर करें:
हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश बच्चों से लेकर बड़ों तक हुनर की कोई कमी नहीं है। बस उन्हें जरूरत होती है एक उचित मंच मिलने की और जिसे मंच मिल जाता है वो अपने हुनर का परचम लहरा देता है। अब इस कड़ी में प्रदेश के जिला हमीरपुर की एक नन्ही बेटी ने अपना नाम जोड़ दिया है जिसने, टेलीविजन रियलिटी शो ‘किसमें कितना है दम- सीजन 11’ में फर्स्ट रनरअप का खिताब अपने नाम किया है।
जानकारी के अनुसार, हमीरपुर जिले के बड़सर विधानसभा क्षेत्र की टिप्पर पंचायत के लोहरवीं गांव की मात्र 9 साल की धानवी शर्मा ने कम उम्र में ही अपनी प्रतिभा से ग्लैमर की दुनिया में एक मजबूत पहचान बना ली है। इस प्रतिष्ठित शो के चार प्रारंभिक राउंड हिमाचल में आयोजित हुए थे, जिनमें सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें : बरसात से निपटने को विक्रमादित्य का विभाग तैयार, बाढ़ में पुल टूटा तो 15 दिन में बनेगा नया बैली ब्रिज
लेकिन अपनी कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास से धानवी ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा और ग्रैंड फिनाले में अपनी जगह पक्की कर ली। फिनाले पंजाब के संगरूर (धूरी) में आयोजित हुआ था, जिसमें हिमाचल, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड जैसे राज्यों के प्रतिभागी पहुंचे थे। अपने दमदार और भावनाओं से भरपूर डांस परफॉर्मेंस से धानवी ने दर्शकों और जजों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी।
मंच पर उनकी मासूमियत के साथ-साथ आत्मविश्वास ने उन्हें विशेष पहचान दिलाई। धानवी के इस कीर्तिमान से उनके गांव में उत्साह का माहौल है। जब वह प्रतियोगिता से लौटकर गांव पहुंचीं, तो ग्रामीणों ने उनका पारंपरिक अंदाज में गर्मजोशी से स्वागत किया और मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाईं। पिता सतीश कुमार और माता दीपिका ने बेटी की इस उपलब्धि को जीवन का गौरवपूर्ण क्षण बताया।
यह भी पढ़ें : एक्शन मोड में आए CM सुक्खू- बारिश से मची तबाही पर बुलाई समीक्षा बैठक, दिए बड़े निर्देश
उन्होंने कहा कि बेटी ने साबित कर दिया कि लगन और हौसले से हर सपना साकार किया जा सकता है। धानवी ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए कहा कि वे उसे हर मोड़ पर प्रोत्साहित करते हैं। वह भविष्य में पढ़ाई और डांस दोनों में ऊंचाई हासिल करना चाहती है।