#अपराध

June 14, 2025

हिमाचल : लव जिहाद मामले में माहौल तनावपूर्ण- क्षेत्र में धारा 163 लागू, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

लड़की की गुमशुदगी से भड़की हिंसा, प्रशासन सतर्क

शेयर करें:

himachal girl missing

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब के माजरा क्षेत्र में एक नाबालिग हिंदू लड़की की गुमशुदगी के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। मामला तब और गरमा गया जब आरोप एक विशेष समुदाय के युवक पर लगे और विरोध प्रदर्शन के दौरान दोनों पक्षों में झड़प हो गई। शुक्रवार शाम को हुए पथराव में एक ASI सहित आठ लोग घायल हो गए।

धारा 163 लागू

स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए जिला उपायुक्त ने माजरा पुलिस थाना क्षेत्र के किरतपुर इलाके में भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 लागू कर दी है। इसके तहत पांच या अधिक लोगों के इकट्ठा होने, हथियार, लाठी-डंडे और ज्वलनशील पदार्थ ले जाने पर रोक लगाई गई है। आदेश न मानने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें : विमल नेगी मामला: हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट पेश करेगी CBI, हो सकती है कई गिरफ्तारियां

प्रदर्शन, चक्का जाम से बढ़ी टेंशन

लड़की 5 जून से लापता है और परिजनों ने युवक पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाते हुए माजरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस अभी तक लड़की को ढूंढ नहीं पाई है, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। शुक्रवार को हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों ने माजरा-दोसड़का के पास धरना-प्रदर्शन किया और एनएच-07 पर चक्का जाम भी किया।

पथराव में बिगड़े हालात

शाम के समय प्रदर्शनकारी उस युवक के घर के बाहर एकत्र हुए, जिस पर लड़की को भगाने का आरोप है। इस दौरान दो पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया। पुलिस ने हालात काबू में लाने के लिए मौके पर बल प्रयोग किया। पथराव में एक ASI समेत आठ लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में लव जिहाद को लेकर बवाल- युवक के गांव पहुंच लड़की पक्ष ने किया पथराव, 10 घायल

बीजेपी के कई नेता जुटे

घटना की गंभीरता को देखते हुए पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, एसपी एनएस नेगी, एएसपी योगेश रोल्टा और एसडीएम जीएस चीमा खुद मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया।

लड़की की तलाश में तीन पुलिस टीमें तैनात

पुलिस ने लड़की की तलाश के लिए तीन टीमें गठित की हैं जो अलग-अलग स्थानों पर संभावित ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रही हैं। मगर अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

DC का ऑर्डर

यह भी पढ़ें : हिमाचल : SC चेहरा आगे करने की तैयारी में कांग्रेस, आज खड़गे से मिलेंगे विनय कुमार- चुने जा सकते है अगले अध्यक्ष

प्रशासन की अपील

प्रशासन ने लोगों से संयम बनाए रखने, अफवाहों पर ध्यान न देने और पुलिस को सहयोग देने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख