#अपराध

June 14, 2025

हिमाचल : होटल के कमरा नंबर 302 में पड़ा मिला परिवार का इकलौता बेटा, चचेरे भाई को पुलिस ने पकड़ा

अनजान कॉल ने खोला मर्डर का राज, आरोपी अर्जुन पंचकूला से हिरासत में

शेयर करें:

 shimla crime

शिमला । हिमाचल प्रदेश की राजधानी  शिमला के ढली क्षेत्र में स्थित एक होटल के कमरे में 22 वर्षीय वकील आकाश शर्मा की गला रेत कर हत्या कर दी गई। वह चंडीगढ़ से बर्थडे सेलिब्रेट करने शिमला आया था। आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसका कथित चचेरा भाई अर्जुन निकला, जो वारदात के बाद फरार हो गया था।

 

कमरा नंबर 302 में पड़ी थी लाश 


होटल रिसेप्शन पर सुबह करीब 10 बजे एक अनजान कॉल आई। कॉल करने वाले ने नाम नहीं बताया लेकिन कहा कि कमरा नंबर 302 में एक लाश है, गला काटकर हत्या की गई है, जाकर देख लो। जब स्टाफ मास्टर की से कमरे में दाखिल हुआ तो बिस्तर पर खून से लथपथ आकाश की लाश पड़ी थी। पास में टूटी बीयर की बोतल भी मिली

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : लव जिहाद मामले में माहौल तनावपूर्ण- क्षेत्र में धारा 163 लागू, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

 

पंचकूला से पकड़ा गया अर्जुन


जानकारी के अनुसार, 11 जून की रात आकाश और अर्जुन होटल पहुंचे थे। दोनों ने खुद को चचेरे भाई बताया। सुबह होटल के CCTV फुटेज में अर्जुन सवा पांच बजे होटल से बाइक पर जाते देखा गया। इसी के बाद पुलिस ने अर्जुन की तलाश तेज की और पंचकूला से उसे हिरासत में ले लिया गया।

 

अब अर्जुन खोलेगा राज


शिमला पुलिस ने BNS की धारा 103 के तहत हत्या का केस दर्ज कर लिया है। एक्टिंग SP गौरव सिंह ने बताया कि अर्जुन से पूछताछ के बाद पता चलेगा कि हत्या क्यों की गई, झगड़ा किस बात पर हुआ और क्या बर्थडे पार्टी में कुछ और लोग भी शामिल थे।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में लव जिहाद को लेकर बवाल- युवक के गांव पहुंच लड़की पक्ष ने किया पथराव, 10 घायल

 

इकलौता बेटा था आकाश


मृतक आकाश शर्मा चंडीगढ़ सेक्टर-26 का निवासी था। पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी और वह परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी बहन भी वकालत कर रही है। यह हत्या केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि एक परिवार की उम्मीदों का बेरहम अंत है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख