#उपलब्धि

December 31, 2025

हिमाचल में दुकानदार का बेटा बना सरकारी अफसर, बिना किसी कोचिंग के पास की कठिन परीक्षा

पहले प्रयास में वे साक्षात्कार तक पहुंचे, लेकिन नहीं हुए सिलेक्ट

शेयर करें:

Assistant Commissioner Nitesh Kumar HAS

मंडी। कहते हैं कि दीपक वही जलता है, जो आंधियों से लड़ना जानता है, सपनों की राह में ठोकरें आएं तो हौसला और निखरता है। हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी अंचल से एक बार फिर मेहनत, संघर्ष और आत्मविश्वास की ऐसी कहानी सामने आई है, जिसने यह साबित कर दिया कि हालात चाहे जैसे भी हों, अगर इरादे मजबूत हों तो मंजिल जरूर मिलती है।

दुकानदार का बेटा बना सरकारी अफसर

मंडी जिले के चच्योट क्षेत्र के दुकानदार का बेटा सरकारी अफसर बन गया है। बाढू गांव में रहने वाले नितेश कुमार ने बिना किसी कोचिंग के कठिन प्रशासनिक सेवा परीक्षा पास कर असिस्टेंट कमिश्नर (एक्साइज एंड टैक्सेशन ऑफिसर) बनने का गौरव हासिल किया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पेड़ से टकराई कार, नवविवाहिता का उजड़ा सुहाग- दो सगे भाइयों समेत 3 थे सवार

चौथे प्रयास में मिली बड़ी सफलता

26 वर्षीय नितेश कुमार की यह सफलता अचानक नहीं मिली, बल्कि इसके पीछे वर्षों की मेहनत, धैर्य और निरंतर प्रयास छिपे हैं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा परीक्षा में चौथे प्रयास में अंतिम सफलता प्राप्त की।

हर प्रयास में कुछ ना कुछ सिखाया

खास बात यह रही कि हर प्रयास में उन्होंने कुछ न कुछ सीखा-

  • पहले प्रयास में वे साक्षात्कार तक पहुंचे
  • दूसरे प्रयास में मुख्य परीक्षा पास की
  • तीसरे प्रयास में प्रारंभिक परीक्षा में सफलता मिली
  • चौथे प्रयास में उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा पास कर ली।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के दो भाइयों की एक जैसी किस्मत : एक साथ जन्म, पढ़ाई और नौकरी- अब साथ ही होंगे रिटायर

बिना कोचिंग, घर से की तैयारी

नितेश कुमार ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरकारी स्कूल से हासिल की। आगे की पढ़ाई में उन्होंने NIT हमीरपुर से Mtech. की डिग्री हासिल की, लेकिन प्रशासनिक सेवा की तैयारी के लिए उन्होंने किसी बड़े कोचिंग संस्थान का सहारा नहीं लिया। वे पिछले दो-तीन वर्षों से घर पर रहकर ही खुद ही परीक्षा की तैयारी करते रहे। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने किताबों, सिलेबस और आत्म-अनुशासन को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाया।

साधारण परिवार, असाधारण हौसला

नितेश एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता खीमा राम गांव में छोटी-सी दुकान चलाते हैं, जबकि माता बंती देवी गृहणी हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति सामान्य रही, लेकिन सपनों को उड़ान देने में कभी कमी नहीं आने दी गई। उनके ताया फतेह सिंह, जो पेशे से शिक्षक हैं, ने समय-समय पर उन्हें मार्गदर्शन दिया और मानसिक रूप से मजबूत बनाए रखा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : शिक्षक के बेटे ने झटकी तीसरी सरकारी नौकरी, पहले इंस्पेक्टर-अब बना तहसीलदार

पूरे परिवार में खुशी की लहर

नितेश के चयन की खबर जैसे ही बाढू गांव और चच्योट क्षेत्र में पहुंची, पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई। गांव के लोग इसे केवल एक व्यक्ति या परिवार की नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की उपलब्धि मान रहे हैं। नितेश आज उन युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए हैं, जो संसाधनों की कमी के कारण अपने सपनों से समझौता कर लेते हैं।

युवाओं के नाम संदेश

नितेश कुमार का कहना है कि परीक्षा की तैयारी के दौरान उतार-चढ़ाव आना स्वाभाविक है। कई बार मन टूटता है, लेकिन हार मान लेना सबसे बड़ी हार होती है। उनका कहना है कि हर असफलता आपको मजबूत बनाती है। ईमानदारी से मेहनत करें, खुद पर भरोसा रखें और धैर्य बनाए रखें, सफलता जरूर मिलेगी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी शुरू : किसान-बागवान खुश, अगले 72 घंटे बरसेगी चांदी

2025 बैच में 30 सफल अभ्यर्थी

गौरतलब है कि वर्ष 2025 में कुल 30 अभ्यर्थियों ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की है। इस परीक्षा में सिरमौर जिले के राजगढ़ की मेघा सिंह कंवर ने टॉप कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख