#उपलब्धि
May 15, 2025
पूरे हिमाचल में छाई सरकारी स्कूल की नव्या, 5वां रैंक किया हासिल- बनना चाहती है IAS अफसर
नव्या ने हासिल किए 98.86 प्रतिशत अंक
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणाम में शिमला जिले की नव्या शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे प्रदेश में 5वां स्थान हासिल किया है। नव्या ने 98.86 प्रतिशत अंक अर्जित कर न केवल अपने परिवार और स्कूल, बल्कि पूरे जिले को गौरवांवित किया है।
नव्या शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पोस्टमोर्ट शिमला की छात्रा हैं। उन्होंने यह साबित कर दिया है कि सरकारी स्कूलों में भी प्रतिभाएं किसी से कम नहीं होतीं। सीमित संसाधनों के बावजूद उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें प्रदेश की टॉप टेन सूची में ला खड़ा किया है।
नव्या ने बताया कि वे जीवन में अपने समाज के उत्थान के लिए कुछ बड़ा करना चाहती है। नव्या ने कहा कि वे आगे चलकर IAS ऑफिसर बनना चाहती है और दुखियों की सेवा करना चाहती है।
जैसे ही नव्या के टॉप-5 में आने की खबर फैली, पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। स्कूल में मिठाइयां बांटी गईं और शिक्षकों ने नव्या को फूलों से सम्मानित किया। नव्या की सफलता सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बनकर सामने आई है।
बता दें कि नव्या ने पूरे प्रदेश में पाँचवाँ रैंक हासिल किया है। नव्या ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें पढ़ाई में गहरी रुचि है और इस कारण वे दिन में लगभग 7 से 9 घंटे तक पढ़ती। उन्होंने कहा कि उनकी माता ने उन्हें काफी स्पोर्ट किया जिस कारण वे आज इस मुकाम तक पहुंची है।