#उपलब्धि

May 15, 2025

पूरे हिमाचल में छाई सरकारी स्कूल की नव्या, 5वां रैंक किया हासिल- बनना चाहती है IAS अफसर

नव्या ने हासिल किए 98.86 प्रतिशत अंक

शेयर करें:

Navya Sharma

शिमला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणाम में शिमला जिले की नव्या शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे प्रदेश में 5वां स्थान हासिल किया है। नव्या ने 98.86 प्रतिशत अंक अर्जित कर न केवल अपने परिवार और स्कूल, बल्कि पूरे जिले को गौरवांवित किया है।

राजकीय स्कूल की बेटी ने रचा कमाल

नव्या शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पोस्टमोर्ट शिमला की छात्रा हैं। उन्होंने यह साबित कर दिया है कि सरकारी स्कूलों में भी प्रतिभाएं किसी से कम नहीं होतीं। सीमित संसाधनों के बावजूद उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें प्रदेश की टॉप टेन सूची में ला खड़ा किया है।

यह भी पढ़ें : मिलिए हिमाचल शिक्षा बोर्ड की टॉपर साइना ठाकुर से- 99.43% अंक के साथ झटका पहला स्थान

IAS ऑफिसर बनना चाहती है नव्या

नव्या ने बताया कि वे जीवन में अपने समाज के उत्थान के लिए कुछ बड़ा करना चाहती है। नव्या ने कहा कि वे आगे चलकर IAS ऑफिसर  बनना चाहती है और दुखियों की सेवा करना चाहती है। 

पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर

जैसे ही नव्या के टॉप-5 में आने की खबर फैली, पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। स्कूल में मिठाइयां बांटी गईं और शिक्षकों ने नव्या को फूलों से सम्मानित किया। नव्या की सफलता सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बनकर सामने आई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : अथर्व राणा ने बढ़ाया क्षेत्र का गौरव, प्रदेशभर में पाया 9वां स्थान

5वां रैंक किया हासिल

बता दें कि नव्या ने पूरे प्रदेश में पाँचवाँ रैंक हासिल किया है। नव्या ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें पढ़ाई में गहरी रुचि है और इस कारण वे दिन में लगभग 7 से 9 घंटे तक पढ़ती। उन्होंने कहा कि उनकी माता ने उन्हें काफी स्पोर्ट किया जिस कारण वे आज इस मुकाम तक पहुंची है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख