#उपलब्धि
July 6, 2025
HAS अपराजिता चंदेल को नई जिम्मेदारी : चार असफलताओं के बाद बनी थीं अधिकारी
नौकरी के साथ की परीक्षा की तैयारी- बनी बैच की टॉपर
शेयर करें:
चंबा। लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती- इस पंक्ति को अपराजिता चंदेल ने अपने जीवन में चरितार्थ कर दिखाया है। चार बार HPPSC परीक्षा में असफलता झेलने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी। अपराजिता अपनी हर असफलता को सीख बनाकर आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ती रहीं।
आज वही अपराजिता HAS 2019 बैच की टॉपर हैं और हाल ही में हुए प्रशासनिक फेरबदल में उन्हें AC टू DC चंबा तैनात किया गया है। अपराजिता चंदेल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने धैर्य, आत्मविश्वास और निरंतर अभ्यास को दिया है।
अपराजिता बताती हैं कि पहले चार प्रयासों में असफलता के पीछे उनका आत्मविश्वास कमजोर होना मुख्य कारण था। मगर हर नाकामी के बाद उन्होंने खुद को समझाया, संभाला और फिर से आगे बढ़ीं। नौकरी के साथ-साथ परीक्षा की तैयारी करना आसान नहीं था, पर अपराजिता ने साबित किया कि समय प्रबंधन और समर्पण से कुछ भी असंभव नहीं।
उनका मानना है कि आज के युवा एक-दो असफलताओं के बाद जल्दी हिम्मत हार बैठते हैं, लेकिन असफलता से घबराने की बजाय उसे आत्ममंथन और निखार का अवसर बनाना चाहिए। वह कहती हैं – “आप जीतते तब हैं, जब खुद को कभी हारने नहीं देते। खुद पर भरोसा और सतत अभ्यास ही सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है।”
अपराजिता चंदेल पहले CM सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृहक्षेत्र नादौन में बतौर BDO कार्य कर चुकी थीं। उनके कार्यकाल में नादौन ब्लॉक को योजनाओं के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए 25 लाख रुपये का पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार प्राप्त हुआ था।
अपराजिता मूल रूप से जिला बिलासपुर से ताल्लुक रखती हैं। अब तक वे हमीरपुर में AC to DC, चुराह उपमंडल में SDM और जयसिंहपुर में SDM के पद पर कार्य कर चुकी हैं। अपने तेज निर्णय, संवेदनशील दृष्टिकोण और प्रशासनिक कुशलता के लिए वे पहचानी जाती हैं।
अपना पदभार संभालने से पहले अपराजिता ने स्पष्ट किया कि सरकारी योजनाओं को पारदर्शी ढंग से लागू करना और गरीबों तक उनका लाभ पहुंचाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि हर जरूरतमंद तक न्याय पहुंचे और प्रशासन जन-जन के लिए सुलभ और उत्तरदायी बना रहे।
आपको बता दें कि बीते कल सुक्खू सरकार ने पांच HAS अधिकारियों को ट्रांसफर किया है। जबकि, 6 BDO को प्रमोट कर HAS बनाया है। इसी के तहत SDM सलूनी के लिए अंडर ट्रांसफर चल रही अपराजिता चंदेल को AC टू DC चंबा तैनात किया गया है।