#उपलब्धि

March 28, 2025

हिमाचल के छोटे से गांव की बेटी बनी नर्सिंग ऑफिसर, खुशी से भावुक हुए माता-पिता

AIIMS की परीक्षा में AIR 525वां रैंक किया हासिल

शेयर करें:

Nursing Officer Anshika

कांगड़ा। कहते हैं कि हौंसले बुलंद हों और कड़ी मेहनत की जाए तो कोई भी बड़ा मुकाम को हासिल किया जा सकता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है हिमाचल के कांगड़ा जिले की बेटी अंशिका ने। गांव की बेटी अंशिका अपनी कड़ी मेहनत से नर्सिंग ऑफिसर बन गई है।

AIIMS ऋषिकेश में सेवाएं देंगी अंशिका

अंशिका ने AIIMS की परीक्षा में AIR 525वां रैंक हासिल किया है। जल्द अशिंका AIIMS ऋषिकेश में बतौर नर्सिंग अधिकारी अपनी सेवाएं देंगी। अंशिका की इस सफलता से पूरे परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में 7 तस्कर अरेस्ट- चिट्टा, अफीम, चरस और शराब का जखीरा हुआ बरामद

गांव की बेटी बनी नर्सिंग अधिकारी

अंशिका डढंब गांव की रहने वाली हैं। अंशिका ने 12वीं तक की पढ़ाई निजी स्कूल डढंब से की है। इसके बाद BSC नर्सिंग की डिग्री सिस्टर निवेदिता सरकारी नर्सिंग कॉलेज शिमला से हासिल की। अब अंशिका AIIMS की परीक्षा पास कर नर्सिंग अधिकारी बन गई हैं।

खुशी से माता-पिता भावुक

अंशिका के माता-पिता बेटी की इस सफलता से बेहद खुश हैं। उनकी आंखों से खुशी के आंसूं थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है- उसने उनका नाम पूरे प्रदेश व देशभर में रोशन कर दिया है।

यह भी पढ़ें : BIG BREAKING : कूड़े के ढेर में पड़ी मिला मासूम, नहीं चल रही थी सांसें

माता-पिता ने बढ़ाया हौसला

अंशिका ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। उनका कहना है कि उनके माता-पिता ने कभी उनकी पढ़ाई में रुकावट नहीं आने दी। हमेशा उन्हें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और हर कठिन परिस्थिति में उनका हौसला बढ़ाया। युवाओं को सफलता का मूल मंत्र देते हुए अंशिका ने कहा कि अगर मन में कुछ करने की चाह हो तो कोई भी बड़े से बड़ा लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकता है।

युवाओं के लिए बनी प्रेरणा

ग्रामीणों के कहना है कि आंशिका की ये उपलब्धि से ना सिर्फ उसके घर परिवार में बल्कि पूरे गांव में खुशी का माहौल है। उस के नर्सिंग ऑफिसर बनने से गांव की अन्य बेटियों को भी प्रेरणा मिलेगी और वह भी आगे बढ़ने को प्रेरित होंगी। 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख