#उपलब्धि

March 12, 2025

हिमाचल के वकील साहब को था क्रिकेट का जुनून, चमका नसीब- अब IPL में करेंगे अंपायरिंग

अमित राणा अपनी सफलता का श्रेय हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर को देते हैं

शेयर करें:

Amit Rana

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के अमित राणा IPL मैचों में अंपायरिंग करते नजर आएंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अमित राणा को IPL 2025 में अंपायप के रूप में चुना है। उनकी यह उपलब्धि हिमाचल के लिए बेहद गर्व की बात है।

IPL में अंपायरिंग करेंगे अमित राणा

अमित राणा देहरा के रहने वाले हैं। पेशे से वकील अमित राण ने अपने करियर की शुरुआत खिलाड़ी के रूप में की। मगर बाद में उन्होंने अंपायरिंग को अपना लिया। अमित राणा अपनी सफलता का श्रेय हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर को देते हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : चिट्टे ने उजाड़ा एक और परिवार, टॉयलेट में पड़ा मिला जवान बेटा

अनुराग ठाकुर को देते हैं सफलता का श्रेय

आपको बता दें कि अमित BCCI के राष्ट्रीय अंपायर के रूप में प्रथम श्रेणी और लिस्ट A मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं। अमित बताते हैं अनुराग ठाकुर के कहने पर ही वह क्रिकेट की दुनिया में आए।

सियासत से गहरा नाता 

अमित राणा क्षेत्र के जाने-माने वरिष्ठ एडवोकेट राजिंदर राणा के इकलौते पुत्र हैं। अमित राणा की मां चंचला राणा सामाजिक कार्यकर्ता हैं। अमित नगर परिषद देहरा से पार्षद भी रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल विधानसभा बजट सत्र का तीसरा दिन- शिक्षा, नौकरी और कई अहम मुद्दों पर गरमाएगा सदन

पैशन बना प्रोफेशन

अमित राणा का कहना है कि एडवोकेट के रूप में काम करना उनका प्रोफेशन है। जबकि, क्रिकेट उनका पैशन है। उन्हें खुशी है कि उनका पैशन अब प्रोफेशन बनने जा रहा है। अमित का कहना है कि क्रिकेट हमेशा से ही मेरी पहली पसंद रहा है और मेरा जुनून रहा है। अब IPL जैसे बड़े मंच पर अंपायरिंग करने का अवसर मिलना किसी सपने के सच होने जैसा है। मैं इस जिम्मेदारी को पूरी मेहनत और ईमानदारी ने निभाऊंगा।

धर्मशाला स्टेडियम में होंगे तीन मैच

BCCI ने IPL 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। बड़ी बात यह है कि इस बार IPL 2025 के तीन मैच दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियमों में शुमार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : परिजनों की टूटी उम्मीद, 14 दिन बाद बर्फ में दबी मिली लापता बेटे की देह

दस टीमें लेंगी हिस्सा

इस टूर्नामेंट का आगाज 22 मार्च को ईडन गार्डन में KKR और RCB के मुकाबले के साथ होगा। जबकि, फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा। इसके अलावा क्वालिफायर 2 और फाइनल मुकाबला भी ईडन गार्डन्स में ही खेला जाएगा। पिछली बार आयोजित IPL की ही तरह इस बार के IPL 2025 में भी 10 टीमें हिस्सा लेंगी।

 

जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, IPL सीजन-2025 22 मार्च से 25 मई के बीच होगा। जिसमें 10 टीमों के बीच 65 दिनों में फाइनल सहित कुल 74 मैच खेले जाएंगे। यह सभी मुकाबले 12 वेन्यू पर होंगे। इस दौरान दोपहर को होने वाले मुकाबले 3.30 बजे और शाम के मुकाबले शाम 7.30 बजे से शुरू होंगे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के वो देवता साहिब- जिनका अपने आप ही चलता है रथ, अघोरी रूप में होती है पूजा

HPCA में होंगे तीन मुकाबले

पिछली बार की ही तरह इस बार भी IPL सीजन 2025 में तीन मुकाबले धौलाधार में बने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम HPCA में खेले जाएंगे। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पहला मुकाबला 4 मई को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंटस के बीच खेला जाएगा। इसी तरह से दूसरा मुकाबला 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल के बीच और तीसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 11 मई को खेला जाएगा।

क्रिकेट के शौकीनों में खुशी की लहर

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में क्रिकेट का शौक रखने वाले लंबे समय से IPL 2025 के शेड्यूल का इंतजार कर रहे थे। लोगों को उम्मीद थी कि इस बार भी IPL के कुछ मैच धर्मशाला में होंगे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख