#उपलब्धि

May 3, 2024

हिमाचल के आकाश ठाकुर ने चमकाया नाम: इस बड़ी कंपनी में बने वाइस प्रेसिडेंट

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल देश भर में मेहनती व प्रतिभावान लोगों का प्रदेश माना जाता है। यहां बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक अनेकों क्षेत्रों में प्रतिभावान लोगों ने अपनी मेहनत से देश व विश्व भर में अपनी सफलता का लोहा मनवाया है। इस फेहरिस्त में अब हिमाचल के एक और शख्स का नाम जुड़ गया है। जिन्होंने देश की सबसे बड़ी टेक्सटाइल कंपनी मानी जाने वाली वर्धमान में वॉयस प्रेसिडेंट के पद पर नियुक्ति हासिल की है।

IMT ग़ाज़ियाबाद से हासिल की है MBA की डिग्री

जानकारी के अनुसार जिला मंडी के तहत आते उपमंडल सरकाघाट के कशमैला गांव के रहने वाले आकाश ठाकुर, देश की सबसे बड़ी टेक्सटाइल कंपनी वर्धमान के वॉयस प्रेसिडेंट नियुक्त हुए हैं। आकाश की उपलब्धि से समूचे सरकाघाट में खुशी की लहर दौड़ गई है।

ग़ाज़ियाबाद से की है एमबीए

आकाश की कक्षा जमा दो तक की पढ़ाई विजय सीनियर सकेंडरी स्कूल मंडी व डीएवी मंडी से की और इंग्लिश लिटरेचर में एमए की पढ़ाई वल्लभ पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज से पूरी की। साथ ही IMT ग़ाज़ियाबाद से एमबीए की डिग्री हासिल की है।

यह भी पढ़ें: पति संग हिमाचल आई महिला परलोक सिधारी: पिता बोले- दामाद ने छीन लिया

फुटबॉल के रह चुके हैं नेशनल प्लेयर

आकाश फुटबॉल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी भी रह चुके हैं और साहसिक खेलों में गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं। इतना ही नहीं आकाश एक उम्दा गायक भी माने जाते हैं। आकाश IIM मुम्बई के इन्डस्ट्री एक्सपर्ट होने के साथ IIM, IIT सहित देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए विजिटिंग फैकल्टी के तौर पर पढ़ाते हैं। यह भी पढ़ें: नया कर्ज लेने जा रही सुक्खू सरकार: देनदारी चुकाने के लिए नहीं बचा पैसा

कई कंपनियों के शीर्ष पदों पर रहे हैं आकाश

टेक्सटाइल कंपनी वर्धमान में वॉयस प्रेसिडेंट नियुक्त होने से पहले आकाश रिलायन्स ग्रुप समेत अन्य कई प्रतिष्ठित कंपनियों में शीर्ष पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। आकाश को बहुराष्ट्रीय कम्पनियों, तेल और गैस, पेट्रोकेमिकल, ड्रग्स व फ़र्टिलाइज़र कम्पनियों में एशिया पैसिफिक, मिडिल ईस्ट और भारत में काम करने का विशिष्ट अनुभव प्राप्त हैं।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख