कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश अपने प्राकृतिक सौंदर्य के कारण हमेशा से ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना रहता है। प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में लोग अपने परिवार के साथ और नव विवाहित जोड़े अपने जीवनसाथी के साथ यहां पर घूमने आते हैं। मगर वक्त बिताने के साथ ही साथ अब हिमाचल प्रदेश टूरिस्ट डेस्टिनेशन के साथ ही साथ क्राइम का डेस्टिनेशन भी बनता जा रहा है।
पति के साथ कांगड़ा घूमने आई थी
ताजा खबर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से सामने आई है जहां पर एक 33 वर्षीय विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जान गंवानी वाली महिला का नाम सोनाली मिश्रा है जो कि उत्तर प्रदेश स्थित झांसी के मऊरानीपुर की रहने वाली बताई जा रही है। महिला के पिता अनिल कुमार मिश्रा ने अपने दामाद लोकेंद्र कौशिक और उसके परिवार पर उनकी बेटी की हत्या करने का आरोप जड़ा है।
कुछ दिन बातचीत के बाद टूट गया संपर्क
पुलिस को दी गई शिकायत में मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी का विवाह साल 2021 में लोकेंद्र कौशिक से हुआ था। शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे इस बीच बीते 24 अप्रैल को वह अपने पति के साथ हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए आई।
यह भी पढ़ें: BJP के पूर्व विधायक ने ज्वाइन की कांग्रेस, जयराम सरकार में थे MLA
हिमाचल में ही रहने के दौरान 28 अप्रैल की शाम को सोनाली ने अपने माता-पिता से बात की मगर इसके बाद उनका अपनी बेटी से संपर्क टूट गया। फिर 30 अप्रैल को उन्हें व उनके परिवार को इस बात की जानकारी दी गई की सोनाली की तबीयत काफी ज्यादा खराब हो गई है और उसे नोएडा स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गले पर मिले रस्सी के निशान
मगर जब तक सोनाली की बहन रूपाली अस्पताल में पहुंचती तब तक सोनाली दम तोड़ चुकी थी। सोनाली की बहन ने पुलिस को दिए गए अपने बयान में बताया कि उनकी बहन के गले पर रस्सी के निशान भी थे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: अनलोड करते गहरी खाई में गिरा टिप्पर, चालक सहित दो थे सवार
वहीं मौत के बाद ससुराल वाले मृतक महिला का शव लेकर झांसी के लिए रवाना हो गए और उन्होंने अपनी सही लोकेशन भी सोनाली के मायके वालों को नहीं दी। ऐसे में शक होने पर सोनाली के पिता ने अपनी बेटी की ससुराल और शमशान घाट पर दो लोगों को तैनात कर दिया मगर बाद में उन्हें पता चला कि उनकी बेटी का शव झांसी मेडिकल कॉलेज में रखा हुआ है।
CCTV फुटेज में उठाकर ले जाते दिखे दो लोग
वही जब इस मामले में होटल के सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की गई तो नजर आया कि सोनाली को दो लोग उठाकर बाहर ले जाते हुए दिखे। ऐसे में व्रत का के पिता ने पुलिस के पास अपनी शिकायत देते हुए अपने दामाद पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें: BJP के पूर्व विधायक ने ज्वाइन की कांग्रेस, जयराम सरकार में थे MLA
स्थानीय पुलिस ने भी संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और सोनाली के शव का पोस्टमार्टम भी कर दिया गया है। स्थानीय थाना नवाबाद के प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जान जारी है और जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसी के आधार पर आगामी कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा।