#उपलब्धि

May 18, 2025

शिवांश के जन्मदिन पर आया रिजल्ट- पूरे हिमाचल में हासिल किया 10वां रैंक, परिवार की खुशी हुई डबल

पीएम श्री गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भरैरी का छात्र है शिवांश शर्मा

शेयर करें:

Shivansh

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला स्थित पीएम श्री गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भरैरी के छात्र शिवांश शर्मा ने अपने 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों में ऐसा प्रदर्शन किया है, जो पूरे प्रदेश के लिए मिसाल बन गया। 17 मई को आए परीक्षा परिणाम में शिवांश ने विज्ञान संकाय में 500 में से 475 अंक प्राप्त कर हिमाचल प्रदेश बोर्ड की मेरिट लिस्ट में 10वां स्थान हासिल किया।

जन्मदिन पर दिया तोहफा

यह सफलता इसलिए भी खास है क्योंकि उनका जन्म 17 मई 2008 को हुआ था यानी उन्होंने अपने जन्मदिन से एक दिन पहले खुद को यह गौरवपूर्ण उपहार दिया। इस दिन रिजल्ट आने पर शिवांश का मैरिट लिस्ट में नाम बनाया जिसके बाद परिवार खुशी से झूम उठा।

यह भी पढ़ें : 12वीं कक्षा में कृतिका ने हासिल किया 5वां रैंक, बैडमिंटन खेल पढ़ाई का दबाव किया कम- IAS बनने का है सपना

शिवांश की मार्कलिस्ट

  • इंग्लिश में 79
  • फिजिक्स में 97
  • केमिस्ट्री में 100
  • गणित में 100
  • ऑटोमोबाइल्स (वोकेशनल) में 99

उनका यह प्रदर्शन बताता है कि यदि इच्छाशक्ति और परिश्रम साथ हो, तो सरकारी स्कूलों के छात्र भी टॉप रैंक हासिल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : गांव के स्कूल से निकल टॉप-10 में बनाई जगह, गृहिणी मां ने दी हिम्मत- कोमल ने रचा इतिहास

माता-पिता और शिक्षकों को गर्व

शिवांश के पिता सोम दत्त और माता कश्मीरा देवी ने बेटे की इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए कहा कि उसने न केवल परिवार, बल्कि पूरे जिले और स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल प्रबंधक और शिक्षकगणों ने भी शिवांश को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शिवांश की कहानी उन छात्रों के लिए प्रेरणास्त्रोत है जो सीमित संसाधनों में भी बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने की हिम्मत रखते हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख