#हादसा
December 16, 2025
हिमाचल की युवती को चंडीगढ़ में ट्रक ने कु*चला, मौके से फरार हुआ चालक- तड़पती रही पल्लवी
चंडीगढ़- अस्पताल में जॉब करती थीं पल्लवी
शेयर करें:

चंडीगढ़/कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश की युवा पीढ़ी आज के दौर में उच्च शिक्षा प्राप्त कर नौकरी करने के लिए देश-विदेश के कोने-कोने में पहुँच रही है। जिनके पीछे उनके परिजनों के कई सपने जुड़े होते हैं और मां-बाप अपने इन्हीं बच्चों को देखने के लिए महीनों इन्तजार करते हैं।
लेकिन कई बार बच्चों के साथ कुछ हादसे पेश आने से परिजनों को उम्र भर के दुःख ही नसीब होते हैं। ऐसा ही एक दुखद मामला चंडीगढ़ से सामने आया है जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवती को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, जिला कांगड़ा के तहत आते नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के गांव सद्दूं की बेटी पल्लवी ठाकुर चंडीगढ़ में एक अस्पताल में जॉब करती थीं। पल्लवी ठाकुर अस्पताल से अपना काम निपटाकर बाइक पर वापस लौट रही थीं। इसी दौरान मोहाली के लांडरां रोड पर पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें : ट्रक चालक ने कुचला बाइक सवार युवक, विधवा मां का था इकलौता सहारा
टक्कर इतनी भीषण थी कि पल्लवी सड़क पर गिर पड़ीं और उन्हें गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने मानवता दिखाते हुए पल्लवी को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही पल्लवी के परिजन चंडीगढ़ रवाना हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश के साथ-साथ दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। जैसे ही पल्लवी के निधन की खबर गांव सद्दूं पहुंची, पूरे गांव में मातम छा गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल-तिब्बत बॉर्डर से शुरू होगा भारत चीन के बीच व्यापार, फिर बिकेगा चाइनीज़ माल
एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष, नंबरदार, समाजसेवी व सहकारी सभा के प्रधान बलविंदर सिंह बबलू भी अन्य ग्रामीणों के साथ तुरंत चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए। मंगलवार को चंडीगढ़ में गमगीन माहौल के बीच पल्लवी का अंतिम संस्कार किया गया, जहां परिजनों के साथ बड़ी संख्या में परिचित और ग्रामीण मौजूद रहे।