#हादसा

December 16, 2025

हिमाचल: ट्रक चालक ने कुचला बाइक सवार युवक, विधवा मां का था इकलौता सहारा

पति के बाद बेटा था विधवा मां का सहारा, ट्रक चालक ने उसे भी छीन लिया

शेयर करें:

una bike acc

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला से एक ऐसी दिल दहला देने वाली खबर सामने आई हैए जिसने एक परिवार को कभी ना भरने वाले गम दे दिए। एक विधवा मां अपने जिस इकलौते बेटे के सहारे जिंदगी काट रही थी, एक दर्दनाक सड़क हादसे ने उससे वह आखिरी सहारा भी छिन लिया। इस घटना से ना सिर्फ मां बल्कि पूरा परिवार गहरे सदमें में है। मामला प्रदेश के ऊना जिला के पुलिस थाना गगरेट से सामने आया है।

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

मिली जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक हादसा ऊना जिले के गगरेट क्षेत्र से सामने आया है। पुलिस थाना गगरेट से कुछ ही दूरी पर तेज रफ्तार मिनी ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना के बाद युवक को तुरंत सिविल अस्पताल गगरेट पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल-तिब्बत बॉर्डर से शुरू होगा भारत चीन के बीच व्यापार, फिर बिकेगा चाइनीज़ माल

बाइक सवार जलरक्षक को ट्रक ने मारी टक्कर

मृतक युवक की पहचान अंबोटा क्षेत्र के चतेहर मोहल्ला निवासी पंकज कुमार के रूप में हुई है। पंकज जलशक्ति विभाग में जलरक्षक के पद पर तैनात था और सोमवार को करीब पौने बारह बजे किसी सरकारी कार्य से सब डिवीजन की ओर जा रहा था। बताया जा रहा है कि जैसे पंकज शिवबाड़ी कलोह मार्ग पर पुलिस थाना से कुछ दूरी पर पहुंचा, विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने उसकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।

अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

इस हादसे के बाद युवक सड़क पर गिर गया और बुरी तरह से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। लोगों की मानें तो युवक की जान बच सकती थी, अगर ट्रक चालक फरार होने की बजाय युवक को समय पर अस्पताल पहुंचा देता। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और एक विधवा मां से उसका आखिरी सहारा भी छिन गया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: संजौली ही नहीं... यहां भी सरकारी भूमि पर बना रखी हैं 3-3 अवैध मस्जिदें, उग्र हुए हिंदू संगठन

पुलिस ने फरार ट्रक चालक किया गिरफ्तार

हादसे की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस गगरेट तुरंत हरकत में आई। पुलिस ने ट्रक को ट्रेस कर जब्त कर लिया और चालक की पहचान कृष्णकांत निवासी कुनेरन के रूप में की गई। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अनिल पटियाल ने बताया कि मिनी ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : युवक ने का*ट लिया महिला का गाल, लूटने में नाकाम रहने पर की नीच हरकत

पति की मौत के बाद मां का सहारा था पंकज

इस हादसे ने सबसे गहरा घाव पंकज की विधवा मां को दिया है। अपने पति को खोने के बाद अपने इकलौते बेटे के सहारे जिंदगी व्यतीत कर रही मां से अब उसका आखिरी सहारा भी छीन लिया है। बेटे की मौत से मां बेसुध हो गई है और बार बार बेटे को पुकार रही है। मां की  चीखों से पूरा गांव दहल रहा है। बताया जा रहा है कि पंकज अभी अविवाहित था और मां का इकलौता सहारा था।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख