#हादसा
April 20, 2025
हिमाचल: जंगल में लकड़ियां बटोरने गई महिला पर गिरा पेड़, परिवार के जीने का सहारा छिन गया
सुजानपुर उप मंडल में दर्दनाक हादसा
शेयर करें:
हमीरपुर। हमीरपुर जिले के सुजानपुर उप मंडल की दाड़ला पंचायत के भलेठ गांव में एक अधेड़ महिला पर जंगल में पेड़ गिर गया। महिला जंगल से सूखी लकड़ियां बटोरकर उन्हें बाजार में बेचकर परिवार का गुजारा चलाती थीं। रविवार को भी वह रोज की तरह जंगल गई, जहां यह हादसा हो गया और परिवार के जीने का सहारा छिन गया।
मृतका 48 वर्षीय महिला का नाम संतोष कुमारी है। रविवार सुबह 11 बजे वह अकेली जंगल गई थी। घटनास्थल महिला के घर से कुछ ही दूरी पर है। पेड़ गिरने से उसकी चपेट में आकर महिला की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने इस घटना की सूचना पंचायत के उप प्रधान को दी और पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें : जयराम राज से एक ही जगह जमे अफसरों को हटाएगी सुक्खू सरकार, तबादलों का खाका तैयार
सुजानपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कटर मशीन के सहारे पेड़ का कटवाया और शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : बेटे की शादी पर नाच रहा था पिता- अचानक हार्ट अटैक से छिनी सांसें, खुशियां मातम में बदलीं
संतोष कुमारी अपने परिवार के लिए अकेली कमाने वाली थीं। बताया जाता है कि वह रोज महिलाओं के समूह के साथ जंगल जाती थी। लेकिन रविवार को वह अकेली ही जंगल गई थी। अब परिवार के सामने गुजारे का संकट आकर खड़ा हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल सरकार ने अधर में लटकाए होनहार बच्चे, 2 साल से टैबलेट का कर रहे इंतज़ार- कब मिलेंगे?
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों आए भयंकर तूफान से जमकर तबाही हुई थी। कई घरों गौशालाओं की छतें उड़ गईं, वहीं कई पेड़ धराशायी हो गए। मौसम विभाग ने 20 अप्रैल तक आंधी तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी थी।