#विविध

March 6, 2025

हिमाचल के शर्मा जी का कमाल, जरूरतमंदों में बांट दिया बेटी की शादी का पूरा शगुन

समाज के कमजोर वर्ग को और अधिक सहायता देने के लिए पहल

शेयर करें:

Hamirpur News

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के उखली गांव में एक परिवार ने समाज सेवा की नई मिसाल पेश की है। आदर्श शर्मा और सीमा शर्मा की बेटी आयुषी की शादी में मिले शगुन की पूरी राशि उन्होंने जिला रैडक्रॉस सोसाइटी को दान कर दी। शादी 25 फरवरी को चंडीगढ़ के पास जीरकपुर में आयुषी और विकुल सांगवान के बीच हुई थी।

बेटी की शादी का शगुन किया दान

शादी के बाद रविवार को गांव में प्रीति भोज (धाम) का आयोजन किया गया, जिसमें डीसी अमरजीत सिंह और रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह, सचिव लवकेश शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए। शादी में आयुषी को 90,552 रुपये शगुन के रूप में मिले थे और शर्मा परिवार ने इस राशि में लगभग 10,000 रुपये और जोड़कर कुल 1,01,000 रुपये रेडक्रॉस सोसाइटी को दान किए।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : खेतों से पशुओं को हटाने गया था शख्स, परिजनों को कुएं में पड़ी मिली देह

शर्मा जी की नेक पहल

डीसी अमरजीत सिंह ने शर्मा परिवार की इस नेक पहल की सराहना की और उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस योगदान से असहाय और जरुरतमंद लोगों की मदद की जाएगी। साथ ही उन्होंने लोगों से भी रेडक्रॉस सोसाइटी को अंशदान करने की अपील की ताकि समाज के कमजोर वर्ग को और अधिक सहायता मिल सके।

लोगों के लिए प्रेरणा बना शर्मा परिवार

शर्मा परिवार ने साबित किया कि शादी जैसे शुभ अवसरों पर भी समाज सेवा को प्राथमिकता दी जा सकती है। उनके इस कदम ने समाज में एक नई उम्मीद और बदलाव की लहर पैदा की है, जो दूसरों को भी प्रेरित करेगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख