#हादसा

September 26, 2025

हिमाचल : नदी में डूबे भाइयों का नहीं चल रहा कुछ पता, तीसरे दिन भी गोताखोरों के हाथ खाली

दोस्त की मिली देह- परिजनों में पसरा मातम

शेयर करें:

Two Real Brothers Yamuna River Paonta Sahib

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में मातम पसरा हुआ है। पांवटा साहिब में यमुना नदी में डूबे तीन युवकों की तलाश का सर्च ऑपरेशन तीसरे दिन भी जारी है। प्रशासन ने घटना के बाद से ही राहत-बचाव कार्य को तेज करते हुए छह टीमें मौके पर तैनात की हैं। लेकिन अब तक केवल एक युवक का शव बरामद हो पाया है।

तीन युवक नदी में डूबे

मंगलवार सुबह तीन युवक यमुना घाट के पास स्नान करने गए थे। जानकारी के मुताबिक सबसे पहले अमित (23) नदी में नहाने उतरा और अचानक गहरे पानी में फंसकर डूबने लगा। उसे बचाने के लिए दो सगे भाई कमलेश (22) और रजनीश (20) भी नदी में कूद पड़े। लेकिन नदी के तेज बहाव में वे तीनों बह गए।

यह भी पढ़ें : HPSSC की सख्ती : तीसरी आंख की निगरानी में होंगे एग्जाम, नकल करते पकड़े गए तो....

कलेसर से मिला अमित का शव

सर्च ऑपरेशन के दौरान बुधवार को हरियाणा के कलेसर से अमित का शव बरामद किया गया। शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं, कमलेश और रजनीश का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

परिजनों में पसरा मातम

तीनों युवकों के डूबने की खबर सुनकर उनके दादा सदमे में बेहोश हो गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शिलाई क्षेत्र में इस घटना से शोक की लहर है। ग्रामीण लगातार नदी किनारे जुटकर लापता युवकों के सकुशल मिलने की दुआ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्कूटी पर कोर्ट जा रहा था वकील, युवकों ने पीछे दौड़ाई गाड़ी- दो हुए गिरफ्तार

दोनों भाई अभी भी लापता

पांवटा साहिब थाना प्रभारी देवी सिंह नेगी ने बताया कि एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि लापता दो भाइयों की तलाश लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि बचाव टीमें नदी के अलग-अलग हिस्सों में तलाशी अभियान चला रही हैं।

कुल देवता स्नान से लौटे थे युवक

पुलिस के मुताबिक, तीनों युवक अपने कुल देवता के स्नान के लिए हरिद्वार गए हुए थे। बड़ी संख्या में गांव के लोग भी देवता के साथ इस यात्रा में शामिल हुए थे। सोमवार शाम को ही यह दल हरिद्वार से लौटा था। अगले ही दिन मंगलवार सुबह युवकों के साथ यह दर्दनाक हादसा घटित हो गया।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख