#हादसा
February 17, 2025
हिमाचल : गहरी खाई में गिरी कार, दो लोग थे सवार- अंदर ही फंस गए दोनों
दोनों लोगों ने मौके पर ही तोड़ा दम
शेयर करें:
चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। उपमंडल चुराह के कल्हेल-पधरोलू संपर्क मार्ग पर एक कार हादसे का शिकार हो गई है। हादसे के वक्त कार में दो लोग सवार थे। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
हादसे में कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई है। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। हालांकि, हादसे के संबंध में कोई पुलिस केस दर्ज नहीं हुआ है। इतना ही नहीं परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम भी नहीं करवाने दिया है।
जानकारी के अनुसार, यह सड़क हादसा बीते शनिवार को पेश आया है। हादसे के दो लोग कार नंबर HP44-1586 में सवार होकर चंबा से पधरोलू की ओर जा रहे थे। इस दौरान करीब 7.30 बजे कुडेली नाला के पास चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।
कार को खाई में गिरता देख मौके पर मौजूद लोग तुरंत खाई में उतरे और क्षतिग्रस्त वाहन से कार सवार दोनों लोगों को बाहर निकाला। इस हादसे में दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। इसी बीच पुलिस और संबंधित हल्का पटवारी घटनास्थल पर पहुंचे।
मामले की पुष्टि करते हुए अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस टीम ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाने की प्रक्रिया शुरू की। मगर परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया। साथ ही हादसे के संबंध में कोई भी पुलिस केस भी दर्ज नहीं करवाने दिया।