#हादसा

March 18, 2025

हिमाचल में यहां टूटा बर्फ का पहाड़, पानी ढूंढने निकले दो लोग दबे; ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू

बर्फबारी में सब जम गया, 8 दिन से नहीं आया पानी

शेयर करें:

Lahaul Spiti avalanche

लाहौल स्पीति। लगातार खराब मौसम और बर्फबारी के कारण हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र लाहौल स्पीति में जलस्रोत इस कदर जम गए हैं कि लोगों के घरों में बीते 8 दिन से पानी नहीं आ रहा है। इन हालात में पानी की तलाश में निकले दो लोगों पर मंगलवार को ग्लेशियर टूट पड़ा। बर्फ की मोटी चादर के कई फीट नीचे दबे दोनों लोगों को ग्रामीणों ने फावड़े की मदद से 20 मिनट में रेस्क्यू कर लिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बाजार गई दो सगी बहनें, तीन दिन से नहीं लौटी घर- तलाश में भटक रहे परिजन

यह हाल मुद गांव का है। बताया जाता है कि गांव के लोग पानी तलाशने के लिए एक जलस्रोत की खुदाई कर रहे थे, तभी उन पर ग्लेशियर से बर्फ की मोटी पर्त आ गिरी और दो लोग दब गए। मौके पर मौजूद गांव के बाकी लोगों ने दोनों को बर्फ के बीच सुरंग बनाकर बाहर निकाला।  

यह भी पढ़ें : हिमाचल में शातिर साधु की करतूत, चमत्कारी विभूति के नाम पर युवक को बेचा नशा

सब जम गया, पानी खत्म

लाहौल स्पीति जिला में बीते डेढ़ सप्ताह के दौरान भारी बर्फबारी हुई है। तापमान माइनस में है। इससे पानी की पाइपें जम गई हैं। इस वजह से लोगों के घरों में आठ से दस दिनों से पानी नहीं आ रहा। लोगों ने द्वारा टैंक व टंकियों में स्टोर किया गया पानी भी खत्म हो गया। इसे देखते हुए आज लोग पानी लेने घर से निकले थे।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में खालिस्तान की आहट को रोकें सीएम सुक्खू, सदन में जयराम की मांग 

पानी की समस्या हुई गंभीर

मार्च 2025 में लाहौल-स्पीति जिले के गांवों में पीने के पानी की समस्या गंभीर बनी हुई है। हाल ही में हुई भारी बर्फबारी के कारण तापमान में अत्यधिक गिरावट आई है, जिससे जल स्रोत जम गए हैं और पाइपलाइनों में पानी का प्रवाह बाधित हो गया है। इस स्थिति में, जल शक्ति विभाग के कर्मचारी कठिन परिस्थितियों में भी पाइपलाइनों को पिघलाने के लिए आग का उपयोग कर रहे हैं ताकि पानी की आपूर्ति बहाल की जा सके। हालांकि, दुर्गम क्षेत्रों में लोग अभी भी पानी की कमी का सामना कर रहे हैं और उन्हें दूरस्थ जल स्रोतों से पानी लाना पड़ रहा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख