#हादसा

October 15, 2025

हिमाचल : व्यक्ति को टुल्लू पंप से लगा करंट का जोरदार झटका, पानी भर रहा था बेचारा

दिवाली से पांच दिन पहले बुझा घर का चिराग

शेयर करें:

Himachal Bilaspur News

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां पर एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दिवाली से महज पांच दिन पहले परिवार ने एक हादसे में अपने एक सदस्य को खो दिया है।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

बताया जा रहा है कि व्यक्ति की मौत करंट लगने के कारण हुई है। दुखद बात यह है कि घर पर जहां दिवाली की तैयारियां चल रही थी। वहीं अब मातम पसरा हुआ है। पूरा इलाका परिजनों की चीख-पुकार से दहल रहा है।

पानी भरने गया था संजीव

जानकारी के अनुसार, बीते कल 50 वर्षीय संजीव अपने घर पर टुल्लू पंप चलाकर पानी भरने का काम कर रहा था। इसी दौरान उसके करंट लगा और वो बेसुध होकर गिर गया। यह सब देखकर मौके पर मौजूद सभी लोगो में अफरा-तफरी मच गई।

टुल्लू पंप लगाते लगा करंट

घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा आनन-फानन में संजीव को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मारकंड अस्पताल पहुंचाया गया। मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने संजीव को मृत घोषित कर दिया।

परिवार में मची चीख-पुकार

संजीव की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। संजीव नलवाड़ का रहने वाला था। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : कॉपी-पेंसिल बेचता है परिवार, बेटे को विदेशी कंपनी ने दिया 3.40 करोड़ का पैकेज

परिजनों को सौंप शव

मामले की पुष्टि करते हुए DSP बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस टीम द्वारा मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।संजीव की मौत को लेकर परिजनों ने किसी पर कोई संदेह जाहिर नहीं किया है। 

सदमे में पूरा परिवार

संजीव की मौत ने परिजनों को झकझोर कर रख दिया है। संजीव की मौत के बाद पूरे गांव में माहौल गमगीन बना हुआ है। लोगों का कहना है कि संजीव काफी मिलनसार और मेहनती व्यक्ति था। 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख