#हादसा
February 4, 2025
हिमाचल : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, दो दोस्त थे सवार
पेंट का काम करके लौट रहे थे दोनों दोस्त
शेयर करें:
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक भयानक सड़क हादसा पेश आया है। यहां नाहन विकासखंड में चंडीगढ़-देहरादून हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी है। हादसे के वक्त बाइक पर दो लोग सवार थे।
हादसे में बाइक सावर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि, दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस दर्दनाक हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं।
जानकारी के अनुसार, यह सड़क हादसा बीती रात करीब 9 बजे पेश आया है। बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त बाइक नंबर HP18-87061पर सवार होकर बनकला क्षेत्र में मकान में पेंट का काम करने के लिए गए हुए थे। रात को काम खत्म करने के बाद दोनों वापस घर लौट रहे थे।
इसी बीच बनकला चौक में नाहन की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक नंबर HP17G-5045 गलत दिशा में आ गया और ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक बाइक समेत गिर गए। हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए और उस पार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा तुरंत घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए नाहन अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उपचार के दौरान एक ने दम तोड़ दिया। दूसरे की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
मृतक की पहचान अब्दुल खालिक और घायल की पहचान संजीवन सिंह (42) के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में पाया गया है कि हादसा ट्रक चालक की लापरवाही और गलती के कारण पेश आया है। आरोपी ट्रक चालक की पहचान साधु दीन के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए ASP योगेश रोल्टा ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ BNS की धारा 281 और 125A के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम द्वारा मामले में नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।