#हादसा

July 6, 2025

हिमाचल के रोहतांग घूमने निकले थे पंजाबी युवक, घनी धुंध ने छीनी 4 जिंदगियां; खाई में गिरी कार

10 हजार फीट ऊंचे राहनीनाला में गहरी खाई में गिरी पर्यटकों की कार

शेयर करें:

Manali rohtang Car Accident

मनाली। हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के बीच अब एक बड़ा ही दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में अधिकतर पर्यटक हैं, जो पंजाब से हिमाचल घूमने आए थे और रोहतांग दर्रे की सैर करने निकले थे। लेकिन यहां छाई धुंध ने चार लोगों को मौत की नींद सुला दिया। इस हादसे के बाद उनके घरों में मातम पसर गया है।

रोहतांग दर्रे के पास खाई में गिरी कार

दरअसल आज रविवार दोपहर कुल्लू जिला की पर्यटन नगरी मनाली में एक पर्यटकों की गाड़ी खाई में गिर गई। यह हादसा रोहतांग दर्रे के पास राहनीनाला क्षेत्र में हुआ है। हादसे के समय गाड़ी में पांच लोग सवार थे। जिसमें से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

 

यह भी पढ़ें : जयराम को उम्मीद, केंद्र से आएगी मदद, CM सुक्खू राहत कार्यों में दिखाए गंभीरता

धुंध के चलते चार युवकों की मौत

यह दुर्घटना उस समय हुई जब घना कोहरा और हल्की बारिश के चलते दृश्यता बेहद कम हो गई थी। इस दौरान आल्टो कार चालक ने तीखे मोड़ पर  गाड़ी पर से संतुलन खो दिया और गाड़ी करीब दस हजार फीट की ऊंचाई से गहरी खाई में जा गिरा। बताया जा रहा है कि इस टैक्सी चालक के पास रोहतांग का वैध परमिट था और वह पर्यटकों को लेकर रोहतांग दर्रे की तरफ जा रहा था।

राहनीनाला के पास हुआ दर्दनाक हादसा

जब यह लोग राहनीनाला क्षेत्र के पास पहुंचे तो वहां पर घनी धुंध और लगातार हो रही हल्की बारिश ने चालक की दृश्यता को लगभग शून्य कर दिया। इसी दौरान वाहन तीखे मोड़ पर सड़क से फिसलकर खाई में समा गया। जिसके चलते कार में सवार पांच लोगों में से चार की मौत हो गई और एक गंाभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही मनाली पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची।

 

यह भी पढ़ें : विक्रमादित्य के विभाग की लापरवाही, बाढ़ में बहा 2.24 करोड़ से बना पुल, लोग पहले ही कर चुके थे आगाह

मृतकों में दो पंजाब के और दो हिमाचल के

इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान नरेंद्र कुमार पुत्र चांद राम निवासी गांव सिमसा मनाली जिला कुल्लू, डिमा राम पुत्र शेर सिंह निवासी डाकघर तीबन तहसील करसोग जिला मंडी, रंजीत सिंह पुत्र पुरजन दास निवासी गांव मंद तहसील दसवां जिला होशियारपुर पंजाब, हरविंद्र सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी जिला थीनडा होशियारपुर पंजाब के रूप में हुई है।

वहीं इस हादसे में घायल हुए व्यक्ति की पहचान रवि कुमार पुत्र सोम राज निवासी बीपीओ सांगों कटराला, मुकेरियां होशियारपुर के रूप में हुई है। घायल रवि कुमार को घायल अवस्था में मनाली अस्पताल लाय गया था, यहां उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रेफर कर दिया है। 

 

यह भी पढ़ें : बहन को फोन करने के बाद युवक ने छोड़ दी दुनिया, इस वजह से था परेशान

डीएसपी ने की पुष्टि

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसा घने कोहरे और खराब मौसम के कारण हुआ। उन्होंने कहा कि दुर्घटनास्थल से सभी शवों को निकालकर मनाली पहुंचाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने सभी मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। 

प्रशासन और पर्यटकों को बरतनी होगी सावधानी

रोहतांग दर्रे सहित प्रदेश के अन्य दुर्गम क्षेत्रों में सफर करने वाले वाहन चालकों को मौसम की गंभीरता को समझना होगा। प्रशासन द्वारा भी इस दिशा में अधिक सख्ती की आवश्यकता है ताकि खराब मौसम के दौरान गैर.जरूरी यात्रा पर रोक लगाई जा सके।

 

यह भी पढ़ें : तबाही देख विचलित हुई कंगना, बोली- पीड़ितों के पास कुछ नहीं बचा; केंद्र से मांगूंगी विशेष राहत पैकेज

बढ़ती आपदाएं और सड़क हादसों का खतरनाक रिश्ता

हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ सप्ताह से लगातार हो रही भारी बारिश ने राज्य में प्राकृतिक आपदा का रूप ले लिया है। पहाड़ों पर भूस्खलन, अचानक जलभराव, सड़कें टूटने और धुंध के कारण दुर्घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। पहाड़ी मार्गों पर यात्रा करना इन दिनों जोखिम भरा हो गया है, खासकर रोहतांग दर्रा, जलोड़ी जोत, और बरोट जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख