#राजनीति

July 6, 2025

जयराम को उम्मीद, केंद्र से आएगी मदद, CM सुक्खू राहत कार्यों में दिखाए गंभीरता

नेता प्रतिपक्ष बोले- केंद्रीय मंत्रियों के संपर्क में हूं

शेयर करें:

Mandi Disaster Relief

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में हाल ही में आई भीषण आपदा को लेकर नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राहत और पुनर्वास कार्यों को तेज़ करने की अपील की है। थुनाग में आज उन्होंने बताया कि, वे लगातार प्रधानमंत्री कार्यालय और कई केंद्रीय मंत्रियों के संपर्क में हैं। केंद्र सरकार ने हरसंभव सहायता का भरोसा दिया है, लेकिन राज्य सरकार को ज़मीनी स्तर पर राहत कार्यों में और गति लानी चाहिए।

अब तक 45 से ज्यादा लोग लापता

जयराम ठाकुर ने कहा कि मौसम अब अनुकूल है, ऐसे में दूरदराज़ के इलाकों तक राशन और जरूरी सामग्री पहुंचाना प्राथमिकता होनी चाहिए।

 

यह भी पढ़ें : विक्रमादित्य के विभाग की लापरवाही, बाढ़ में बहा 2.24 करोड़ से बना पुल, लोग पहले ही कर चुके थे आगाह

 

सराज, नाचन और करसोग क्षेत्रों में अब तक 45 से ज्यादा लोग लापता हैं और 11 शव बरामद हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। उन्होंने बताया कि उन्होंने राहत कार्यों की निगरानी के लिए अपना कैंप कार्यालय थुनाग में स्थापित कर दिया है।

कंगना के दौरे को लेकर बोले

कंगना रनौत के दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि सांसद होने के नाते उन्होंने जनभावनाओं को समझने के लिए क्षेत्र का दौरा किया है और सांसद निधि के माध्यम से मदद का वादा किया है। उन्होंने कहा कि राहत कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें : बहन को फोन करने के बाद युवक ने छोड़ दी दुनिया, इस वजह से था परेशान

 

जयराम ने सांसद कंगना रनौत की आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे को “एक जनप्रतिनिधि का कर्तव्य” बताते हुए कहा कि वह संवेदना प्रकट करने आई थीं। सड़क संपर्क टूटने से राहत कार्यों में दिक्कतें आ रही थीं, लेकिन अब थुनाग से लंबाथाच तक सड़कें बहाल हो चुकी हैं, जिससे राहत कार्यों में तेजी आई है।

जिला प्रशासन मुस्तैद

वहीं, जिला प्रशासन की ओर से 47 कुलियों और 14 खच्चरों की मदद से गांव-गांव राहत सामग्री पहुंचाई जा रही हैअब तक दो हजार से ज्यादा राशन किटें वितरित की जा चुकी हैं।

 

यह भी पढ़ें : तबाही देख विचलित हुई कंगना, बोली- पीड़ितों के पास कुछ नहीं बचा; केंद्र से मांगूंगी विशेष राहत पैकेज

 

जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और स्वयंसेवकों की मदद से हालात सामान्य करने की दिशा में निरंतर प्रयास जारी हैं। मोबाइल कनेक्टिविटी बहाल हो गई है और अन्य सुविधाओं की बहाली पर भी तेजी से काम किया जा रहा है

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख